Champions Trophy 2025 Jio Hotstar Subscription: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स से फ्री जियो सिनेमा JioCinema सब्सक्रिप्शन हटा दिया है और Disney+ Hotstar के साथ मिलकर JioHotstar लॉन्च किया है. भारत-न्यूजीलैंड फाइनल देखने के लिए आपको कम से कम Jio का 195 रुपये वाला नया डेटा पैक लेना होगा. इसमें 15GB डेटा और JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
खास सब्सक्रिप्शन प्लान आये
क्रिकेट प्रेमियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक बड़ा आकर्षण होने वाला है. टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो और हॉटस्टार ने विशेष सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए हैं. भारत में क्रिकेट फैंस इन प्लैटफॉर्म्स के जरिए घर बैठे अपने पसंदीदा मैचों का आनंद ले सकेंगे.
जियो और हॉटस्टार के खास सब्सक्रिप्शन प्लान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो और हॉटस्टार ने कई आकर्षक प्लान पेश किए हैं. जियो यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ हाई-क्वाॅलिटी स्ट्रीमिंग और एक्सक्लूसिव कंटेंट का लाभ मिलेगा. वहीं, हॉटस्टार अपने स्पोर्ट्स पैक के जरिए क्रिकेट फैंस को लाइव मैच देखने की सुविधा देगा.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कैसे करें सब्सक्रिप्शन और लाइव मैच देखें?
जियो या हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए यूजर्स को इन प्लैटफॉर्म्स पर लॉगिन करके सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जियो यूजर्स मायजियो ऐप के जरिए आसानी से प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं. हॉटस्टार पर क्रिकेट प्रेमी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
Jio 195 रुपये डेटा पैक को जानें
JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ में कंपनी ने एक नया और खास डेटा पैक लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 195 रुपये है. यह प्लान कस्टमर्स को JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा का फायदा देता है. इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब यह हुआ कि आप भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे फाइनल का मजा आराम से ले पाएंगे. इस प्लान के फायदों की बात करें, तो जियो यूजर्स JioHotstar पर लाइव क्रिकेट मैचों के साथ ही साथ टीवी सीरीज, फिल्में और डॉक्युमेंट्री का भी आनंद उठा सकते हैं. हालांकि, ध्यान इस बात का रखना है कि जियो का यह प्लान केवल एक्टिव बेस प्लान पर ही काम करेगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : iPhone vs Android: प्रॉडक्ट और सर्विसेज के रेट्स में इतना अंतर क्यों?