23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandra Grahan 2025: इस दिन लगनेवाला है साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में आएगा नजर? यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Lunar Eclipse 2025: इस साल अब तक दो ग्रहण हो चुके हैं- एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण. हालांकि, दोनों ही घटनाएं भारत में नजर नहीं आई थीं. अब सवाल उठता है कि साल 2025 का अगला चंद्र ग्रहण कब लगेगा, किन-किन इलाकों में दिखाई देगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है. आइए जानते हैं सभी जरूरी जानकारियां.

Lunar Eclipse 2025 | Chandra Grahan 2025 LIVE Streaming: चंद्र ग्रहण एक अद्भुत खगोलीय घटना है, जो तब घटती है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. इस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, जिससे वह आंशिक या पूर्ण रूप से ढक जाता है. इस साल पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन पड़ा था और अब जल्द ही साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी देखने को मिलेगा. हिंदू धर्म में ग्रहणों का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है, और ग्रहण के दौरान सूतक काल का पालन भी आवश्यक होता है. आइए जानते हैं कि इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा, कैसा दिखाई देगा, किन-किन जगहों से इसे देखा जा सकेगा और आप इसे ऑनलाइन कब कहां और कैसे देख सकते हैं.

Chandra Grahan 2025: साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 और 8 सितंबर 2025 की रात को लगेगा. भारतीय समयानुसार ग्रहण रात 9:57 बजे शुरू होगा और 12:23 बजे तक चलेगा. यानी लगभग ढाई घंटे तक यह अद्भुत दृश्य देखा जा सकेगा.

Chandra Grahan 2025: ब्लड मून का भी बनेगा नजारा

इस बार का चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. जब चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में आ जाता है, तो वह गहरा लाल दिखाई देता है, जिसे ‘ब्लडमून’ कहा जाता है. यह दृश्य बेहद रोमांचक और सुंदर होता है, जो आसमान में खास नजारा पेश करेगा.

Chandra Grahan 2025: पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण

पंचांग के मुताबिक, 7 सितंबर को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है. पूर्णिमा का दिन हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है और जब इस दिन ग्रहण पड़ता है तो इसे धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

Chandra Grahan 2025: कहां-कहां दिखेगा यह चंद्र ग्रहण?

इस चंद्र ग्रहण का नजारा कई देशों से देखा जा सकेगा, जिनमें एशिया, यूरोप, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

Chandra Grahan 2025: भारत में दिखाई देगा या नहीं?

जी हां, साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत से भी देखा जा सकेगा. भारत के साथ-साथ एशिया के अन्य देशों में भी लोग इस अनोखी खगोलीय घटना के साक्षी बन सकेंगे.

भारत में कहां देखें Chandra Grahan 2025 का लाइव टेलिकास्ट?

1. Virtual Telescope Project के जरिए लाइव देखें

मशहूर VirtualTelescopeProject की टीम इस साल भी चंद्र ग्रहण का सीधा प्रसारण करेगी. इसकी WebTV पर लाइव स्ट्रीम होगी. यहां से आप हाई-क्वाॅलिटी वीडियो में चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ते हुए साफ देख सकेंगे.

2. Adler Planetarium की लाइवस्ट्रीम

अमेरिका का प्रसिद्ध AdlerPlanetarium भी चंद्र ग्रहण का लाइव प्रसारण करेगा. उनकी लाइव स्ट्रीम चंद्रग्रहण की शुरुआत से कुछ समय पहले शुरू हो जाएगी। यहां खगोलविदों की कमेंट्री के साथ ग्रहण को देखना और भी रोचक हो जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जरूरी बातें

आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो क्वाॅलिटी प्रभावित न हो.

अपने मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर यूट्यूब या संबंधित वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से इन कार्यक्रमों को देखा जा सकता है.

अगर मौसम ने साथ दिया, तो आप खुले आसमान में भी आप इस खगोलीय घटना का आनंद उठा सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel