24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ChatGPT ने चंद सवाल पूछ बताया बंदे ने क्या पकड़ा है हाथ में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ChatGPT Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जनरेटिव एआई में हुई बड़ी प्रगति को दर्शाता है. महज कुछ हिंट्स की मदद से यह AI चैटबॉट आपके आसपास के वातावरण की सटीक भविष्यवाणी कर सकती है. आप भी देखें वीडियो.

ChatGPT Viral Video: जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने 2022 में ChatGPT की शुरुआत के साथ ही यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इसके बाद से मार्केट में कई चैटबॉट्स आ चुके हैं और डेवलपर्स ने इनकी सोचने की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स भी जोड़े हैं. अब ये AI चैटबॉट्स मल्टीमोडल हो गए हैं यानी ये ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट जैसी तरह तरह की सूचनाओं को एक साथ प्रोसेस कर सकते हैं जिससे यूजर्स को ज्यादा प्रभावी जवाब मिलते हैं.

काफी एडवांस्ड हुआ ChatGPT

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक यूजर ChatGPT Live को यह चुनौती देता नजर आ रहा है कि वह उसके हाथ में क्या है, यह कुछ सवाल पूछकर अंदाजा लगाए. जनरेटिव एआई चैटबॉट इस चैलेंज को स्वीकार करता है और यूजर से कुछ सवाल करता है. महज एक मिनट के भीतर और कुछ सवालों के बाद, चैटबॉट सटीक अनुमान लगाते हुए बता देता है कि यूजर के हाथ में एक पेन है.

इस वीडियो में जनरेटिव एआई की हैरान कर देने वाली सोचने की क्षमता देखने को मिलती है जो यह दिखती है कि यह टेक्नोलॉजी अब कितनी एडवांस्ड हो चुकी है. इसे अब केवल कुछ संकेतों की जरूरत होती है और यह आपके आसपास की जानकारी का अनुमान लगा लेता है.

UPSC कैंडिडेट को भी मिला था चैटबॉट का साथ

पिछले महीने एक वीडियो में एक UPSC उम्मीदवार ने बताया कि जनरेटिव एआई ने उनकी इंटरव्यू की तैयारी में कैसे मदद की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) चैटबॉट को अपलोड किया और उससे अनुरोध किया कि वह DAF से जुड़े संभावित सवाल पूछे. जिन सवालों के जवाब उन्हें नहीं आते थे, उन पर उन्होंने काम किया और बताया कि एआई चैटबॉट की मदद से वे इंटरव्यू के दौरान काफी आत्मविश्वासी महसूस कर रही थीं.

AI के बाजार में Elon Musk ने उतारी Anime गर्लफ्रेंड, करती है ऐसे-ऐसे काम, जानकर शर्मा जाएंगे आप

क्या Chrome और Edge ब्राउजर का हो जाएगा The End? कैसे AI Browser बदल देंगे ब्राउजिंग का तरीका, जानिए

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel