Electricity Bill: गर्मियों में हम अक्सर पंखा, कूलर और एसी पूरे दिन यूज करते हैं जिससे बिजली का बिल बढ़ना आम बात है. लेकिन अगर आप बिजली बिल बचाने के चक्कर में लिमिट में सारी चीजें इस्तेमाल कर रहें और फिर भी बिल ज्यादा आ रहा है तो यह जरूर सोचने वाली बात है. ऐसी स्थिति में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर गड़बड़ी कहां हो रही है. इसके पीछे कई कारण हो सकती हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं इन्हें.
पुराने डिवाइस बढ़ा सकते हैं खर्च
अगर आपके घर में पुराने पंखे, कूलर या एसी हैं तो संभव है कि वे जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत कर रहे हों. पुराने डिवाइसों में पावर सेविंग टेक्नोलॉजी नहीं होती जिससे बिजली का बिल बढ़ सकता है. इसलिए समय-समय पर इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को चेक करते रहें और जरूरत पड़ने पर इन्हें बदलकर एनर्जी सेविंग वाले नए मॉडल को ले आएं.
कम वोल्टेज और खराब वायरिंग
अगर आपके घर में वोल्टेज कम रहता है या वायरिंग पुरानी और खराब है तो इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है. कभी-कभी वायरिंग में लीकेज होने की वजह से लगातार बिजली की बर्बादी होती रहती है जिसका सीधा असर आपके बिजली बिल (Electricity Bill) पर पड़ता है. इसलिए यह जरूरी है कि घर की वायरिंग की समय-समय पर आप चेक करते रहें.
मीटर की खराबी
यदि बिजली का मीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो वह गलत रीडिंग दिखा सकता है. गलत रीडिंग की वजह से आपका बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा आ सकता है. ऐसी स्थिति में आपको तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर मीटर की जांच करवा लेनी चाहिए.
बिजली चोरी
आपके बिजली बिल (Electricity Bill) में अचानक बढ़ोतरी का कारण बिजली चोरी भी हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति आपके कनेक्शन से चोरी-छिपे बिजली इस्तेमाल कर रहा है तो उसका असर आपके बिल में साफ दिखेगा. इसे पकड़ना आसान नहीं होता लेकिन अगर आपको किसी तरह का शक हो तो तुरंत बिजली विभाग को कॉन्टैक्ट करें.
इन चीजों से कर रहे अपना TV साफ तो समझिए खुद के पैर पर मार रहे कुल्हाड़ी, जानिए क्या है सही तरीका
माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’