27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजूबा या कहर! चीन का नया खतरनाक ‘मच्छर’, बिना नजर आए मचाएगा तबाही

Mosquito Drone: एक बार फिर चीन ने अपने आविष्कार से दुनिया में खलबली मचा दी है. जिससे युद्ध की तस्वीर बदल जाएगी. चीनी वैज्ञानिकों ने इस बार एक ऐसे खतरनाक ड्रोन को डेवलप किया है, जिसका आकार एक छोटे मच्छर जैसा है. जानिए विस्तार से इसके बारे में सब कुछ.

Mosquito Drone: इस वक्त दुनिया भर में युद्ध का माहौल बना हुआ है. एक तरफ रूस-यूक्रेन के बीच शुरू हुआ जंग रुक नहीं रहा तो वहीं इजरायल-ईरान के बीच भी युद्ध के हालात हैं. इसी बीच चीन ने युद्ध में तबाही मचाने के लिए एक ऐसे ड्रोन की उत्पत्ति कर दी है, जिससे दुनिया में तहलका मच गया है. चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मिलिट्री ड्रोन डेवलप कर दिया है, जिसका आकार एक मच्छर जैसा है. यह मच्छर जैसा दिखने वाला ड्रोन न सिर्फ दुश्मनों पर नजर रखेगा बल्कि छिपकर टोही मिशन को अंजाम भी दे सकता है. ऐसे में चीन का ये मच्छर की साइज वाला ड्रोन युद्ध में तबाही मचा सकता है. चलिए जानते हैं क्या है ये आफत.

यह भी पढ़ें: क्या ईरान के खिलाफ नाकाम हो रहा इजरायल का Iron Dome? जानिए कैसे घातक मिसाइलों को करता है नष्ट

चीन का नया अजूबा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, मिलिट्री ऑपरेशन के लिए चीनी वैज्ञानिकों ने एक छोटा सा ड्रोन डेवलप किया है, जिसका आकार एक छोटे मच्छर जैसा है. इस मच्छर के आकार वाले माइक्रो ड्रोन को सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) की रोबोटिक्स लैब में तैयार किया गया है. बता दें कि, NUDT के रिसर्चर ने इस ड्रोन को न सिर्फ मच्छर का साइज दिया है बल्कि डिजाइन भी मच्छर की तरह है. जिसके कारण इस माइक्रो ड्रोन को ‘Mosquito Drone’ भी कहा जा रहा है.

ये माइक्रो ड्रोन साइज में छोटे और कॉम्पैक्ट होते हैं. ऐसे में छोटे और कॉम्पैक्ट ड्रोन का इस्तेमाल मिलिट्री और डिफेंस के लिए किया जाता है. खासकर दुश्मनों पर नजर रखने, सूचना टोही और जंग के दौरान खास मिशन के लिए किया जाता है.

कैसा है डिजाइन

रिपोर्ट के अनुसार, Mosquito Drone एक तरह का मिनिएचर बायोनिक रोबोट है. जिसमें एक मच्छर की तरह ही दो छोटे-छोटे पंख और बाल जितने पतले तीन पैर दिए गए हैं. यह साइज में एक मच्छर जैसा यानी सिर्फ 1.3 सेंटीमीटर लंबा है. सबसे खास बात तो यह है कि, इसे स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.

किस काम आते हैं ये ड्रोन?

इस तरह के माइक्रो ड्रोन खास मिशन के लिए बड़े कामगार साबित हो सकते हैं. इनका इस्तेमाल कई तरह के मिलिट्री ऑपरेशन्स के लिए किया जा सकता है. खासकर नजर रखने और टोही मिशन को अंजाम देने में ये बड़े काम का साबित हो सकता है. क्योंकि, यह बिना किसी की नजर में आए हर चीज पर नजर रख सकता है. इसके अलावा यह ड्रोन आपात स्थिति में फंसे लोगों के बारे में भी पता लगाने में मदद कर सकता है. जैसे कि अगर कोई व्यक्ति मलबे में फंसा है तो यह आसानी से पता कर सकेगा. साथ ही इस माइक्रो ड्रोन को सेंसर के साथ जल गुणवत्ता, वायु गुणवत्ता जैसे पर्यावरण की स्थिति मापी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: एक मिसाइल में सैकड़ों बम, ईरान ने दागे इजरायल पर Cluster Bomb, जानिए क्या है ये बला

यह भी पढ़ें: अब 15 दिनों में बनकर घर पहुंचेगा Voter ID Card, जानिए ऑनलाइन Apply और ट्रैक करने का सबसे आसान तरीका

यह भी पढ़ें: मोहल्ले की आंटियों की तरह Alexa भी चुपके से सुन रही है आपकी बातें, सीक्रेट्स लीक होने से पहले कर लें ये काम

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel