24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन ने लॉन्च कर दिया दुनिया का पहला 10G नेटवर्क, घंटो का काम होगा चंद सेकंडों में

10G China: चीन ने हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में अपना पहला 10जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है. यह नेटवर्क हुआवेई और चाइना यूनिकॉम के सहयोग से विकसित किया गया है.

बीजिंग के पास हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में चीन की टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी हुआवेई और टेलीकॉम ऑपरेटर चाइना यूनिकॉम ने मिलकर “10G” ब्रॉडबैंड नेटवर्क की शुरुआत कर दी है. यह नेटवर्क 9,834 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड, 1,008 Mbps तक की अपलोड स्पीड और केवल 3 मिलीसेकंड की लेटेंसी प्रदान करने में सक्षम है. यह उपलब्धि 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (PON) तकनीक की मदद से हासिल की गई है, जिसे हुआवेई और चाइना यूनिकॉम की साझेदारी में विकसित किया गया है.

घंटो का काम होगा चंद सेकंड में 

गौरतलब है कि यहां “10G” कोई नया तकनीकी मानक नहीं है, बल्कि इसे बेहद तेज 10 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड के लिए नाम दिया गया है. यह दुनिया का पहला ऐसा व्यावसायिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क है जो 10 Gbps की स्पीड ऑफर करता है. उदाहरण के लिए, एक फुल-लेंथ 4K फिल्म (लगभग 20 जीबी साइज) को 1 जीबीपीएस कनेक्शन पर डाउनलोड करने में आमतौर पर 7 से 10 मिनट का समय लगता है. लेकिन अब नए 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क की मदद से यही 4K फिल्म 20 सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड की जा सकती है.

यह नेटवर्क केवल तेज डाउनलोड या स्मूद 8K वीडियो स्ट्रीमिंग तक ही सीमित नहीं है।.यह भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है — एक ऐसा भविष्य, जहां वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), क्लाउड गेमिंग, स्मार्ट सिटी और यहां तक कि सेल्फ-ड्राइविंग कारों को भी मजबूत और लो-लेटेंसी कनेक्शन की जरूरत होगी, ताकि वे सही तरीके से काम कर सकें. 

इन दो कंपनियों ने लाया चीन में 10G 

हुआवेई की स्थापना 1987 में हुई थी और इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन में स्थित है. यह कंपनी दूरसंचार उपकरण और नेटवर्क समाधान के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी मानी जाती है. हुआवेई ने ऑप्टिकल ब्रॉडबैंड और 5G तकनीकों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

वहीं दूसरी ओर, चाइना यूनिकॉम चीन की तीन प्रमुख राज्य-स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनियों में से एक है, जो देशभर में ब्रॉडबैंड, मोबाइल और एंटरप्राइज सेवाएं प्रदान करती है.

यह भी पढ़े: ‘Gold दीजिए, कैश पाइए!’ अब ATM से मिलेगा सोने का भाव, जानिए कहां लगा हुआ है यह अनोखा गोल्ड मशीन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel