डिजिटल इंडिया की दौड़ में Tata ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया धमाकेदार ब्रॉडबैंड प्लान (Tata Fiber Plan) पेश किया है. अब सिर्फ ₹900 (बिना टैक्स) के प्लान में उपभोक्ताओं को मिलेगा 100Mbps की हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा के साथ 6 पॉपुलर OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स. यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए आकर्षक है, जो घर बैठे इंटरटेनमेंट और फास्ट इंटरनेट दोनों का लाभ उठाना चाहते हैं.
क्या है इस प्लान की खासियत?
Tata Play Fiber का ₹900 का प्लान तीन महीने की वैधता के साथ आता है, जिसमें ₹2700 + GST का भुगतान करना होता है. इस पैक में 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और फ्री राउटर की सुविधा मिलती है. साथ ही, यूजर्स को 200+ लाइव टीवी चैनल्स देखने की सुविधा भी दी जाती है, जो पारंपरिक DTH सेवा का अनुभव ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर लाता है.
OTT के दीवानों के लिए इसमें 6 प्रमुख ऐप्स- जैसे कि Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Hungama, ShemarooMe और MX Player- का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
अगर आप कम बजट में कुछ फीचर्स चाहते हैं, तो Tata का ₹850 वाला दूसरा प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें 100Mbps इंटरनेट के साथ 4 OTT ऐप्स का ऐक्सेस दिया जाता है.
₹20,000 के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स, जून 2025 में टॉप 5 धांसू ऑप्शन्स
Airtel और Jio से कैसी है तुलना?
जब बात आती है Airtel और Jio जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबले की, तो Tata Play Fiber का यह नया प्लान काफी दमदार नजर आता है.
Airtel Xstream Fiber अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को Airtel Xstream ऐप का ऐक्सेस देता है, जिसमें कुछ OTT कंटेंट ही शामिल होते हैं. इसके अलावा लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा सीमित होती है.
JioFiber भी ₹899 के आसपास के प्लान में 100Mbps स्पीड ऑफर करता है, लेकिन इसमें टीवी चैनल्स की संख्या कम होती है और यूजर को OTT ऐक्सेस के लिए अलग से एक्टिवेशन करना पड़ सकता है.
Tata का प्लान यहां बढ़त बनाता है क्योंकि यह एक कम्प्लीट एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन देता है- OTT, टीवी और ब्रॉडबैंड- वो भी एक ही सब्सक्रिप्शन में.
क्या कहती है यूजर की प्रतिक्रिया?
सोशल मीडिया पर इस प्लान को लेकर यूजर्स का उत्साह साफ देखा जा सकता है. कई यूजर्स ने इसे value for money कहा है, खासकर उन परिवारों के लिए जो DTH के साथ OTT का भी आनंद लेना चाहते हैं. ऑनलाइन क्लासेज, ऑफिस वर्क और बिंज-वॉचिंग जैसे जरूरतों के लिए यह एक ऑल-इन-वन पैकेज कहा जा सकता है.
बारिश आते ही आधे हो गए 1.5 Ton Split AC के दाम, सस्ते में आज ही करें ऑर्डर