24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कूलर से आ रही है गर्म हवा? कर लें बस ये उपाय, फिर AC जैसी मिलेगी ठंडक

Cooler Tips: कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनका कूलर ठंडी हवा के जगह गर्म हवा दे रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिससे बिना पैसे खर्च किए आप एसी जैसी ठंडी हवा का मजा ले सकेंगे.

Cooler Tips: गर्मी के साथ अब उमस भी बढ़ रही है. ऐसे में इससे बचने के लिए लोग घरों में एसी-कूलर चला रहे हैं. वहीं, कई लोगों की कूलर को लेकर शिकायत रहती है कि उनका कूलर ठंडी हवा की जगह गर्म हवा फेंक रहा है. जिससे उन्हें लगता है कि उनका कूलर खराब हो गया है जबकि ऐसा नहीं है. कूलर से गर्म हवा हमारी ही गलतियों के कारण आती है. जी हां, कूलर का रखरखाव अगर अच्छे तरीके से न किया जाए तो वह गर्म हवा देने लगता है. ऐसे में आज के आर्टिकल में जानिए कूलर से गर्म हवा से छुटकारा पाने का तरीका.

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद

Cooler Tips: सही जगह रखें कूलर

कूलर को ज्यादातर लोग रूम की खिड़की पर रख देते हैं, जिससे उन्हें कूलर की सीधी हवा आए. जबकि खिड़की पर रखने से कूलर पर सूरज की सीधी धूप पड़ती है, जिससे कूलर जल्दी गर्म हो जाता है और फिर गर्म हवा देता है. इसके अलावा बंद कमरे में भी कूलर रखने से कूलर की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती और फिर रूम गर्म हो जाता है. ऐसे में ये जरूरी है कि हम रूम में कूलर ऐसी जगह रखे जहां उस पर सीधी धूप न पड़ें और कूलर की गर्म हवा भी आसानी से बाहर निकल सके.

Cooler Tips: पानी के फ्लो का रखें ध्यान

कूलर मेटल वाला हो या प्लास्टिक वाला. दोनों ही तरह के कूलर में अगर पानी का लेवल सही न हो तो भी कूलर ठंडी हवा की जगह गर्म हवा देता है. ऐसे में कूलर के वाटरटैंक को हमेशा चेक करते रहें. वाटरटैंक में पानी का फ्लो कम होने पर उसमें और पानी डाल दें. क्योंकि, कूलर के वाटरटैंक में दिए गए लेवल तक पानी रहने से कूलर ठंडी हवा देता है. साथ ही अगर आप चाहे तो पानी के साथ-साथ थोड़ा बर्फ भी डाल सकते हैं. इससे आपको अच्छी ठंडी हवा मिलेगी.

Cooler Tips: कूलिंग पैड्स की हमेशा करें सफाई

कूलर के कूलिंग पैड्स, मोटर और फैन को रेगुलर साफ करते रहें. क्योंकि, कूलर के कूलिंग पैड्स गंदे हो जाने पर अच्छी कूलिंग नहीं देते हैं. इसलिए अच्छी कूलिंग हवा के लिए कूलर के पैड्स को हमेशा साफ रखे. अगर कूलर का कूलिंग पैड्स ज्यादा पुराना हो गया है तो उसे बदलकर नया लगा दें. साथ ही मोटर और फैन को भी हमेशा साफ करते रहें. क्योंकि, फैन में जमी धूल हवा के फ्लो को कम कर देती है.

Cooler Tips: कूलर में रखें मिट्टी के बर्तन के टुकड़ें

अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो फिर आप उसमें मिट्टी के मटके के टुकड़ों को भी रख सकते हैं. मिट्टी के बर्तन जल्दी ठंडा होते हैं. ऐसे में कूलर में मिट्टी के बर्तन के टुकड़े रखने से पानी ठंडा होगा और आपको ठंडी-ठंडी हवा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel