Cyber Safety Tips: मार्केट में एक नया और खतरनाक साइबर स्कैम सामने आया है. इसमें ठग अपने शिकार को फोन कर उनपर एफआईआर दर्ज होने की झूठी बात कहकर चूना लगा देते हैं. देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इस चौंकाने वाले मामले से सीख लेकर यह जानना बेहद जरूरी है कि ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जाए और कौन-कौन सी सावधानियां बरती जानी चाहिए. हम आपको साइबर क्राइम के नये तरीकों, आम जालसाजियों और सुरक्षा उपायों की पूरी जानकारी देंगे.
पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित को कॉल करेंगे
साइबर स्कैम के इस नये मामले में ठग अपने शिकार को यह कहकर डराते हैं कि उनके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज हैं और उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. साइबर ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित को कॉल करते हैं और गिरफ्तारी से बचने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर करते हैं. यह घटना यह दर्शाती है कि कैसे डर और भ्रम फैलाकर साइबर अपराधी लोगों को जाल में फंसा सकते हैं.
बिना पुष्टि किये कोई पेमेंट कतई न करें
अगर आपको भी ऐसा कोई कॉल मिले, जिसमें दावा किया जाए कि आपके खिलाफ कोई मामला दर्ज है, तो घबराएं नहीं. बिना पुष्टि किये किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई पेमेंट कतई न करें. ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी एजेंसी या पुलिस कभी फोन पर पैसे नहीं मांगती.
बचाव के लिए सबसे पहले कॉल की पुष्टि करें
आप नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबंधित विभाग से संपर्क करें. अगर आपको ठगी का संदेह हो, तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज करें. साथ ही अपने बैंक अकाउंट और डिजिटल वॉलेट की सुरक्षा बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से परहेज करें.
टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या आप भी हो सकते हैं शिकार?
अगर आपको कोई कॉल आए जिसमें कहा जाए कि आपके खिलाफ केस है, तो पैनिक न करें.
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी पेमेंट न करें.
पुलिस या सरकारी एजेंसियां कभी भी फोन पर पैसे नहीं मांगतीं.
बचाव के क्या हैं उपाय?
हमेशा कॉल की पुष्टि करें- पुलिस स्टेशन या संबंधित विभाग से संपर्क करें
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें
अपने बैंक और डिजिटल वॉलेट की सुरक्षा बढ़ाएं
सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें.
Phone Farms: फेक कमेंट्स, लाइक्स और डिसलाइक से कैसे प्रभावित हो रहा है सोशल मीडिया का सच?
स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, वरना सौदा पड़ेगा महंगा
स्मार्टफोन में बार-बार दिखनेवाले ऐड्स करते हैं मजा किरकिरा? यह सेटिंग बदल कर दें छुट्टी
TEA App क्या है, जिसकी गलती से लीक हो गईं महिलाओं की 72 हजार तस्वीरें?
हैकर्स ने अपनाया नया हथकंडा! इन नंबर से आए कॉल्स तो भूल कर भी न उठाएं फोन, तुरंत करें यह काम