24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरे में फैली उमस की हेकड़ी निकाल देगा यह डिवाइस, मिनटों में चिपचिपी गर्मी से दिलाएगा छुटकारा

Dehumidifier: गर्मी और उमस के मौसम में पंखे और कूलर अक्सर असर नहीं दिखा पाते. ऐसे में एक खास डिवाइस मददगार साबित हो सकता है जो न केवल हवा को ठंडा करता है बल्कि उसमें मौजूद अतिरिक्त नमी को भी दूर करता है. इससे चिपचिपाहट भरी गर्मी से राहत मिलती है.

Dehumidifier: जून का महीना खत्म होने को आया है और साथ ही कई सेहरों में मॉनसून की भी एंट्री हो चुकी है. बारिश के बाद मौसम में अक्सर चिपचिपी गर्मी महसूस होती है जो न सिर्फ पसीने-पसीने कर देती है बल्कि नींद और आराम भी छीन लेती है. ऐसे मौसम में न पंखा राहत देता है और न ही कूलर ठीक से काम करता है. एयर कंडीशनर भले ही बेहतर विकल्प हो लेकिन हर किसी के लिए इसे लगवाना और फिर बढ़ता बिजली बिल वहन करना आसान नहीं होता. ऐसे में एक छोटा सा डिवाइस डिह्यूमिडिफायर आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते है क्या है यह डिवाइस और कैसे काम करता है.

क्या है डिह्यूमिडिफायर (Dehumidifier)?

Dehumidifier एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो उमस को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह डिवाइस हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को सोखकर वातावरण को हल्का और ठंडा बनाता है.

यह भी पढ़ें: दिन-रात धकाधक चलाएं AC, फूटी कौड़ी भी नहीं आएगा बिल, बस जान लें यह सीक्रेट फॉर्मूला  

कैसे काम करता है?

डिह्यूमिडिफायर में एक फैन और कूलिंग कॉइल लगा हुआ रहता है. यह कमरे की हवा को भीतर खींचता है और उसे ठंडी कॉइल्स से होकर गुजारता है. इस प्रक्रिया के दौरान हवा की नमी पानी की बूंदों में बदल जाती है जो एक टैंक में इकट्ठा हो जाती हैं. इसके बाद नमी रहित हवा को फिर से कमरे में छोड़ा जाता है. इसका मूल उद्देश्य हवा की नमी को कम करना होता है जिससे चिपचिपाहट घटे और ठंडक का अहसास बढ जाए.

Dehumidifier के फायदे 

डीह्यूमिडिफायर के बहुत सारे फायदे हैं. यह आपके घर से अतिरिक्त नमी हटाकर हवा को अधिक आरामदायक और ताजगी भरा बना देता है. इसके इस्तेमाल से घर में नमी के कारण बनने वाले फफूंद पर नियंत्रण पाया जा सकता है, जिससे एलर्जी और सांस संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है. घर में सीलन और दुर्गंध जैसी समस्याएं भी इस डिवाइस की मदद से काफी हद तक कम हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: AC नहीं कर रहा कूलिंग? रिमोट से बदल दें बस ये वाली सेटिंग्स, एक झटके में कमरे को बना देगा शिमला

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel