24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

55 लाख की Range Rover कौड़ियों के भाव बेचनी पड़ी, दिल्ली में रेखा सरकार के फरमान पर बंदे ने सोशल मीडिया में रोया दुखड़ा

Delhi Old Vehicle Policy: दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर बैन के चलते एक व्यक्ति को अपनी 55 लाख की Range Rover औने-पौने दामों में बेचनी पड़ी. जानिए इस नीति और इसके असर को और सोशल मीडिया पर उठे सवाल भी.

Delhi Old Vehicle Policy | Ritesh Gandotra Range Rover : दिल्ली-एनसीआर में लागू हुए 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर बैन के चलते एक कार मालिक को अपनी महंगी लग्जरी SUV Range Rover बेहद कम कीमत पर बेचनी पड़ी. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां दिल्ली निवासी रितेश गंडोत्रा ने अपनी पीड़ा साझा की.

‘गाड़ी में अभी भी दो लाख किलोमीटर से अधिक चलने की क्षमता’

रितेश ने बताया कि उन्होंने यह डीजल SUV वर्ष 2018 में करीब 55 लाख रुपये में खरीदी थी. यह कार अब तक केवल 74,000 किलोमीटर चली है और कोविड-19 के दौरान दो साल तक पार्किंग में खड़ीरही. उनका दावा है कि इस गाड़ी में अभी भी दो लाख किलोमीटर से अधिक चलने की क्षमता है. बावजूद इसके, दिल्ली सरकार की नई नीति के तहत 10 साल से पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगने के कारण उन्हें यह गाड़ी औने-पौने दामों में NCR के बाहर बेचना पड़ा.

Ritesh Ganotra Range Rover
55 लाख की range rover कौड़ियों के भाव बेचनी पड़ी, दिल्ली में रेखा सरकार के फरमान पर बंदे ने सोशल मीडिया में रोया दुखड़ा 4
Image 40
55 लाख की range rover कौड़ियों के भाव बेचनी पड़ी, दिल्ली में रेखा सरकार के फरमान पर बंदे ने सोशल मीडिया में रोया दुखड़ा 5

ritesh gandotra range rover tweet / x

‘यह ग्रीन पॉलिसी नहीं है, बल्कि…’

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह कोई ग्रीन पॉलिसी नहीं है, बल्कि जिम्मेदार ओनरशिप और कॉमन सेंस पर पेनल्टी है.” उन्होंने यह भी बताया कि अगर वे इसी सेगमेंट की नई गाड़ी खरीदते हैं, तो उन्हें 45%GST और सेस देना होगा, जिससे नई गाड़ी खरीदना और भी महंगा हो जाता है.

पुरानी गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा

इस नीति के तहत 1 जुलाई 2025 से दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल स्टेशन पर ईंधन नहीं मिलेगा, चाहे वे फिटनेस टेस्ट पास क्यों न कर लें. इसके लिए 350 से अधिक पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कई लोगों ने इस नीति को अनुचित बताया और सुझाव दिया कि यूरोप की तरह फिटनेस या एमिशन टेस्ट आधारित मॉडल अपनाया जाना चाहिए.

”हम हैं बिहारी, थोड़ा लिम्मिट में रहिएगा…”, वर्दी में महिला सिपाही का वीडियो हुआ वायरल

लोगों ने किये कैसे कैसे कमेंट

https://twitter.com/PranavaBhardwaj/status/1940231586068537531

Viral Video: हाथियों का ‘वॉटर पार्क’, नदी में अठखेलियां करते गजराज, आवाज से मोह लिया सबका मन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel