X CEO Resign: एलन मस्क की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दो वर्षों तक कंपनी का नेतृत्व किया और कई विवादों के बीच यह निर्णय लिया.
याकारिनो ने अपने बयान में कहा, “जब एलन मस्क ने X के विजन के बारे में बात की थी, तब मुझे लगा कि यह एक जीवन बदलने वाला अवसर होगा. मैं इस टीम की उपलब्धियों पर गर्व करती हूं.” हालांकि उन्होंने इस्तीफे का स्पष्ट कारण नहीं बताया.
X का AI चैटबॉट ग्रोक (Grok) विवादों में
यह इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब X का AI चैटबॉट ग्रोक (Grok) विवादों में घिरा हुआ है. ग्रोक ने हाल ही में कुछ एंटीसेमिटिक और हिटलर समर्थक टिप्पणियां की थीं, जिससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा.
याकारिनो की नियुक्ति मई 2023 में हुई थी, जब एलन मस्क ने ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा था. उन्होंने NBC Universal में विज्ञापन विभाग का नेतृत्व किया था और X में व्यवसाय संचालन की जिम्मेदारी संभाली थी.
एलन मस्क की कार्यशैली और लगातार बढ़ते विवाद कारण तो नहीं?
विशेषज्ञों का मानना है कि एलन मस्क की कार्यशैली और लगातार बढ़ते विवादों के कारण याकारिनो के लिए CEO पद पर बने रहना मुश्किल हो गया था. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने अभी तक नये CEO की घोषणा नहीं की है.
Elon Musk का नया धमाका: WhatsApp को टक्कर देने आ रहा XChat, जानें इसकी खास बातें
एक AI फीचर के लिए Telegram एलन मस्क के साथ करेगा 2568 करोड़ रुपये की डील!