Fridge Tips: जब भी हम नया फ्रिज खरीदते हैं तो एक भरोसेमंद ब्रांड और अच्छे फीचर्स वाला मॉडल ही चुनते हैं. नए-नए में तो फ्रिज काफी अच्छे से काम करता है लेकिन समय के साथ उसमें कुछ खराबियां आ जाती हैं. कभी-कभी इन खराबियों की वजह हमारी आदतें और लापरवाही होती हैं. उदाहरण के तौर पर, कुछ लोग जब फ्रिज का इस्तेमाल कम करते हैं या उन्हें लगता है कि ठंडक ज्यादा हो रही है, तो वे फ्रिज को बंद कर देते हैं. कई बार बिजली का बिल बचाने के लिए भी लोग ऐसा करते हैं. लेकिन यह आदत भविष्य में बड़ी सिर दर्द बन सकती है.
दरअसल, फ्रिज (Fridge) को बार-बार बंद और चालू करने से इसके परफॉर्मेंस और लाइफ पर असर पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि फ्रिज को बार-बार बंद करने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
Fridge बंद करने की क्या है वजह?
कई लोग जब फ्रिज (Fridge) जरूरत से ज्यादा ठंडा करने लगता है तब वे फ्रिज को बंद कर देते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि सप्ताह में एक या दो बार फ्रिज को बंद करना चाहिए. वहीं, जब फ्रिज में कम सामान होता है तो कई लोग सोचते हैं कि इसे चलाए रखने की क्या जरूरत है, बिजली बचाने के लिए इसे बंद कर देना सही है. इसके अलावा, जब फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जम जाती है या सब्जियों और फलों पर बर्फ की परत चढ़ जाती है, तो लोग डीफ्रॉस्ट करने के बजाय डायरेक्ट फ्रिज को बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसा करने से आप अपने ही फ्रिज को नुकसान पहुंचाते हैं.
बार-बार Fridge बंद करना पड़ेगा महंगा
बार-बार फ्रिज को बंद करने की आदत आपका जेब ढीली कर सकता है. एक्सपर्ट्स की माने तो, ऐसा करने से फ्रिज के कंप्रेसर और कूलिंग सिस्टम पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता पर असर होता है और वह जल्दी खराब भी हो सकता है. इसके अलावा, लगातार बंद करने से फ्रिज के अंदर रखा खाना भी जल्दी खराब होने लगता है और उसमें से बदबू आने लगती है. इतना ही नहीं, जब फ्रिज को कुछ समय के लिए बंद रखने के बाद दोबारा चालू किया जाता है, तो उसका दरवाजा सही तरीके से बंद नहीं होता, जिससे अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं.
Fridge को कब बंद करना सही है
आजकल ज्यादातर नए मॉडलों में ऑटोमैटिक कट-ऑन फीचर दिया जाता है. यह फीचर जरूरत के हिसाब से खुद ही फ्रिज को चालू या बंद करता रहता है. इससे यूजर्स को बार-बार फ्रिज को मैनुअली बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप फ्रिज डीप क्लीन करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले उसे बंद करके कुछ समय के लिए खुला छोड़ देना सही है. वहीं, अगर आप कई दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं और फ्रिज खाली है, तब भी उसे बंद करना एक समझदारी भरा फैसला है. हालांकि, इन परिस्थितियों को छोड़कर सामान्य हालात में फ्रिज को बंद करना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: AC बंद, कूलर भी कम! फिर क्यों आसमान छू रहा Electricity Bill? ये 4 ‘छुपी गड़बड़ियां’ कर रही हैं आपकी जेब ढीली!