24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप के टैरिफ वार से महंगा हो जाएगा आईफोन, क्या धरी रह जाएगी ऐपल की रणनीति?

Donald Trump Tariff Impact Apple iPhone: iPhone एक्सपोर्ट में Apple ने अप्रैल-जून FY26 में $5 अरब मूल्य के शिपमेंट किए, जो कुल स्मार्टफोन निर्यात का 70% है. ट्रंप के 25% टैरिफ से Apple की भारत रणनीति को बड़ा झटका लग सकता है. जानिए कैसे बदल सकते हैं iPhone की कीमतें और कंपनी की सप्लाई चेन नीतियां

Donald Trump Tariff Apple iPhone Impact: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से एक्सपोर्ट किये गए iPhone पर 25 फीसदी टैरिफ लागू किया है, जिससे भारत को लेकर Apple की रणनीति को बड़ा नुकसान हो सकता है. जानिए क्या हो सकता है इसका असर

ट्रंप ने लगाया भारत पर 25% टैरिफ: क्या बदलेगा आईफोन का भविष्य?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले ऐपल आईफोन मॉडल्स पर 25% Import Tariff की घोषणा की है. यह फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा और इसका सीधा असर Apple की भारत में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट स्कीम्स पर पड़ सकता है.

भारत में Apple की स्थिति और भविष्य की चुनौतियां क्या हैं?

भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में Apple की हिस्सेदारी 55% है

अमेरिका को भेजे गए हर दो में से एक iPhone भारत में बना हुआ है

पिछले साल की तुलना में iPhone एक्सपोर्ट में 2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

IDC और Counterpoint ने बताया- टैरिफ से कितनी बड़ी मार?

IDC इंडिया के अनुसार, अमेरिका में iPhone शिपमेंट का लगभग 25% हिस्सा भारत से आता है. अब इन पर भारी टैरिफ लगने से एक्सपोर्ट में बाधा आ सकती है. Counterpoint के VP नील शाह ने बताया कि Apple या तो खुद इस लागत को सहन करेगा या फिर कीमतों का बोझ ग्राहकों पर डालेगा.

Apple की अगली रणनीति क्या हो सकती है?

भारत से उत्पादन कम कर दूसरे देशों की ओर रुख

अमेरिकी मार्केट में कीमतों में वृद्धि

टैरिफ से बचने के लिए नयी नीति पर काम.

भारत से एक्सपोर्ट के आंकड़े क्या कहते हैं?

भारत से iPhone एक्सपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अप्रैल-जून वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में Apple ने भारत से अमेरिका को $5 अरब मूल्य के iPhones का निर्यात किया, जो देश के कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट का लगभग 70% है. वहीं, पिछली साल इसी अवधि यानी अप्रैल-जून FY25 में यह आंकड़ा $3 अरब था. इस तेजी से बढ़े एक्सपोर्ट डेटा से यह स्पष्ट होता है कि भारत Apple के लिए एक प्रमुख iPhone मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब बनता जा रहा है.

iPhone 17 को छोड़कर Samsung के महंगे मॉडल के पीछे क्यों पड़ गए लोग?

2007 से अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? Tim Cook ने खुद बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel