Dream11 Fraud Scam Alert IPL 2025: पूरे देश में IPL 2025 का खुमार चढ़ा हुआ है, और इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को करोड़पति बनाने का सपना दिखा रहे हैं. देश के कुछ हिस्सों में Dream11 ऐप के नाम पर सट्टेबाजी कर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
Dream11 Fraud Scam Alert IPL 2025: कैसे करते थे ठगी?
साइबर पुलिस को Dream11 पर पैसे लगाने वाले यूजर्स से लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. संदिग्ध मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग के बाद पुलिस छापेमारी कर रही है.पकड़े गए लोग ज्यादातर युवा उम्र के हैं, जो बैठे-बैठे स्कैम चला रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे Dream11 जैसे फैंटेसी प्लैटफॉर्म्स पर हारने वाले यूजर्स को टारगेट करते थे.
यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App को लेकर IPL 2025 में फिर मचा बवाल, कैसे होता है सट्टेबाजी का यह खेल?
यह भी पढ़ें: 49 रुपये लगाकर ड्रीम 11 से आप भी जीत लेंगे 3 करोड़, रातोंरात खुल जाएगी किस्मत
Dream11 Fraud Scam Alert IPL 2025: ”करोड़पति बना देंगे”
वे लोगों को कॉल कर यह कहते कि – “हमें₹49 या ₹99 भेजो, हम तुम्हें करोड़पति बना देंगे.” लेकिन एक बार पैसा भेजने के बाद, यूजर को ब्लॉक कर दिया जाता था. पुलिस ने आरोपियों से कई मोबाइल, ATM कार्ड और नकदी बरामद की है.
Dream11 Fraud Scam Alert IPL 2025: क्या बोले अधिकारी?
साइबर क्राइम की रोकथाम में लगे अधिकारियों की मानें तो ऐसे गिरोह काफी समय से सक्रिय हैं और IPL जैसे हाई-इंगेजमेंट सीजन में ठगी की संख्या बढ़ जाती है.
Dream11 Fraud Scam Alert IPL 2025: आप भी सावधान रहें!
अगर कोई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म या व्यक्ति आपको कम पैसे में मोटा मुनाफा देने की बात करता है, तो सतर्क हो जाएं. यह पूरी तरह फर्जी हो सकता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें