Electric Clothes Dryer: मानसून के आने के बाद से सुबह-शाम लगातार बारिश हो रही है. बारिश का मौसम देखने में तो काफी अच्छी लगता है लेकिन अपने साथ कई परेशानी लेकर आ जाता है. सबसे बड़ी परेशानी तो कपड़े धो कर उसे सुखाने में होती है. बारिश के कारण मौसम में ज्यादा नमी हो जाने से गीले कपड़े आसानी से नहीं सुखते. ऐसे में गीले कपड़ों से बदबू भी आने लगती है. लेकिन आप चाहे तो आसानी से इस बारिश में भी कपड़े सुखा सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक छोटे से गैजेट की जरूरत है. जिसके बाद आपके गीले कपड़े मिनटों में सूख जाएंगे और उनसे बदबू भी नहीं आएगी. जी हां, बस एक गैजेट से आपकी समस्या दूर हो जाएगी. आज हम आपको एक ऐसे ही गैजेट के बारे में बताने वाले हैं. चलिए फिर जानते हैं इस गैजेट के बारे में.
बारिश में मच्छरों ने कर दिया परेशान? घर लाएं ये छोटा डिवाइस, बिना धुआं फैलाए करेगा सबका काम तमाम
क्या है ये गैजेट?
यहां हम जिस गैजेट के बारे में बात कर रहे हैं वो है कपड़े मिनटों में सुखा देगा. इस गैजेट का नाम है Electric Clothes Dryer. बारिश के मौसम में इस गैजेट की डिमांड काफी बढ़ जाती है. Electric Clothes Dryer एक ऐसा डिवाइस है, जो कम जगह में ही आपके कपड़े तेजी से सुखा देगा. साथ ही बदबू भी नहीं आएगी. इस गैजेट के अंदर हैंगर की मदद से कपड़े लटका दिए जाते हैं और फिर डिवाइस की गर्म हवा कुछ ही मिनटों में कपड़ों को पूरी तरह सुखा देती है.
Electric Clothes Dryer की खासियत?
इस गैजेट की खासियत के बारे में बात करें तो यह कम बिजली की खपत कर कपड़े सुखा देता है. साथ ही बारिश हो या सर्दियों का मौसम यह गैजेट आपके बड़े काम का है. आप इस गैजेट की मदद से सर्दियों में भी कपड़े सुखा सकते हैं. यहां तक कि अगर आपके घर में छत या बालकनी नहीं है जहां आप आराम से कपड़े सुखा सकें तो भी आप इस गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस गैजेट को आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. यह सिर्फ 20 मिनट या ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट में आपके कपड़े सुखा देगा. इसके अलावा यह गैजेट एक पोर्टेबल गैजेट है. यानी कि आप इसे आराम से कहीं भी साथ लेकर जा सकते हैं. सिर्फ घर ही नहीं अगर आप बारिश में कहीं सफर पर जा रहे हैं तो आप इसे फोल्ड कर अपने साथ ले जा सकते हैं.
क्या है Electric Clothes Dryer की कीमत
Electric Clothes Dryer आप आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस तरह के गैजेट्स आपको 2000 हजार रुपये से 5000 रुपये के बीच में मिल जाएंगे. आप इसे ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं. Flipkart में आपको यह डिवाइस 2500 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. वहीं, अमेजन से आप इस डिवाइस (Jukmen Electric Clothes Dryer) को 2199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’