23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क की मां, टेस्ला-स्पेसएक्स में निवेश, रॉलेक्स की घड़ी और आर्मी अफसर को 72 लाख का चूना! पूरा मामला जानकर दिमाग हिल जाएगा

फरीदाबाद में एक रिटायर्ड आर्मी कैप्टन से साइबर ठगों ने एलन मस्क की मां बनकर 72 लाख रुपये की ठगी कर ली. स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश के नाम पर उन्हें जाल में फंसाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानें पूरी खबर और साइबर ठगी से बचने के उपाय.

Cyber Scam: हरियाणा के फरीदाबाद में एक रिटायर्ड आर्मी कैप्टन साइबर ठगी का शिकार हो गए. ठगों ने एलन मस्क की मां बनकर उनसे करीब 72.16 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित से यह रकम स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश के नाम पर वसूली गई. एक साल तक सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों ने पीड़ित को विश्वास में लिया और अंत में धोखाधड़ी कर फरार हो गए. फरीदाबाद साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ पूरा फर्जीवाड़ा?

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित सेना से कैप्टन पद से रिटायर होकर फरीदाबाद के मांगर स्थित फार्महाउस में परिवार के साथ रहते हैं. जनवरी 2024 में उन्हें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर Mei Musk X Official और Anna Sherman नामक दो अकाउंट्स से फॉलो किया गया. 

पहले अकाउंट ने खुद को एलन मस्क की मां मेई मस्क बताया. दूसरे अकाउंट ने मेई मस्क का मैनेजर होने का दावा किया. इसके बाद, दोनों अकाउंट्स से पीड़ित से बातचीत शुरू हुई. ठगों ने पहले एलन मस्क और उनकी कंपनियों की उपलब्धियों पर चर्चा की, जिससे पीड़ित प्रभावित हुए.

यह भी पढ़ें: 17 लाख WhatsApp अकाउंट बंद, लाखों IMEI नंबर भी ब्लॉक, भारत सरकार का बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें: WhatsApp Banned Accounts: क्यों बैन होता है कोई अकाउंट और कैसे बचें इससे?

स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश के नाम पर ठगी

बातचीत के दौरान, पीड़ित को बताया गया कि वह स्पेसएक्स और टेस्ला के शेयरों में निवेश कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक व्हाट्सऐप नंबर दिया गया, जहां उनसे सीधे संपर्क किया गया.

25 जनवरी 2025 को पीड़ित ने पहली बार 2.91 लाख रुपये निवेश किये. कुछ समय बाद उन्हें दिखाया गया कि उनका निवेश तेजी से बढ़ रहा है. ठगों ने विश्वास बढ़ाने के लिए रोलैक्स घड़ी का फर्जी फोटो भेजा और कहा कि यह घड़ी उनकी पत्नी के लिए उपहार है. इस झांसे में आकर पीड़ित ने अपने जान-पहचान वालों से कर्ज लेकर ठगों द्वारा बताये गए बैंक खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए.

ठगी का खुलासा और पुलिस जांच

जब पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने बताया कि कंपनी के बैंक खाते फ्रीज हो चुके हैं और एलन मस्क खुद भारत आकर भुगतान करेंगे. इस पर शक होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

फरीदाबाद साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक ट्रांजैक्शन की पड़ताल कर रही है. साइबर सेल के अनुसार, यह अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का मामला हो सकता है.

ऐसे बचें ऑनलाइन ठगी से

सोशल मीडिया पर अनजान अकाउंट्स से बातचीत करने से बचें.
बड़े निवेश से पहले प्रमाणित स्रोतों से जानकारी लें.
बैंक डिटेल्स और निजी जानकारी शेयर न करें.
अगर कोई निवेश का लालच दे तो पहले साइबर सुरक्षा एजेंसियों से सलाह लें.
अगर आप किसी ऑनलाइन ठगी के शिकार होते हैं, तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं.

सावधान रहें, सतर्क रहें

फरीदाबाद के इस मामले ने दिखाया कि साइबर ठग कैसे नामी हस्तियों के नाम पर लोगों को धोखा दे सकते हैं. यह घटना बताती है कि सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की जरूरत है और बिना ठोस प्रमाण के किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Google ने 300+ ऐप्स किए बैन, फोन में घुसकर चुरा रहे थे यूजर्स का डेटा, कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं?

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel