24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk Salary 2025: Tesla CEO को नहीं मिलती सैलरी! जानें पूरी कहानी और विवाद की वजह

Elon Musk Salary 2025: एलन मस्क को Tesla से सात सालों से नहीं मिली सैलरी, जानिए क्यों कोर्ट ने 146 अरब डॉलर की डील रद्द की और अब टेस्ला बोर्ड मुआवजे पर क्या कर रहा है विचार.

Elon Musk Salary 2025: दुनिया के सबसे चर्चित और विवादास्पद बिजनेसमैनों में शुमार Elon Musk एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी सैलरी और टेस्ला के साथ उनकी डील को लेकर है, जिसे अमेरिकी कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आइए जानते हैं कि मस्क को आखिर सैलरी क्यों नहीं मिलती और क्या है इसके पीछे का असली कारण.

एलन मस्क को कितनी सैलरी मिलती है?

चौंकाने वाली बात ये है कि मस्क को बीते 7 वर्षों से Tesla से एक भी डॉलर सैलरी नहीं मिली है. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि “Zero for seven years”, यानी पिछले सात सालों से उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला, जबकि कंपनी की वैल्यू में 2000% की वृद्धि हुई.

2018 में हुई थी एक खास स्टॉक डील

साल 2018 में मस्क को Tesla ने एक परफॉर्मेंस-बेस्ड स्टॉक ऑप्शन डील ऑफर की थी. इसमें कंपनी के लक्ष्य पूरे होने पर मस्क को 304 मिलियन स्टॉक ऑप्शन मिलते. ये टारगेट 2023 तक मस्क ने पूरे कर लिए, और उस समय इस डील की वैल्यू 146 अरब डॉलर तक पहुंच गई.

कोर्ट ने क्यों खारिज की डील?

जनवरी 2024 में डेलावेयर कोर्ट ने इस डील को अनुचित और पक्षपातपूर्ण करार देते हुए रद्द कर दिया. जज ने कहा कि डील बनाते समय Tesla का बोर्ड मस्क के प्रभाव में था और उसने स्वतंत्र निर्णय नहीं लिया. अब इस डील की अनुमानित वैल्यू घटकर लगभग 98 अरब डॉलर रह गई है.

अब क्या होगा?

इस विवाद के बाद Tesla के बोर्ड ने एक नयी कमेटी बनाई है, जो मस्क की सैलरी और फ्यूचर पे स्ट्रक्चर पर काम कर रही है. इस कमेटी में बोर्ड चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोल्म और डायरेक्टर कैथलीन विल्सन-थॉम्पसन शामिल हैं. यह कमेटी तय करेगी कि मस्क को आगे किस तरह का मुआवजा मिलना चाहिए.

मस्क का पक्ष

Elon Musk का कहना है कि उन्होंने कंपनी को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया, भले ही उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोई पैसा न मिला हो. अब यह मुद्दा सिर्फ एक कंपनी तक सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल कॉर्पोरेट वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें: Elon Musk का नया धमाका: WhatsApp को टक्कर देने आ रहा XChat, जानें इसकी खास बातें

यह भी पढ़ें: Elon Musk की Starlink पर फिर भड़के Jio और Airtel, स्पेक्ट्रम बंटवारे को लेकर मचा घमासान

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel