24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk की कंपनी में निकली जॉब वैकेंसी, xAI का काम और करोड़ों में सैलरी

Elon Musk xAI Job Vacancy : एलन मस्क की AI कंपनी xAI में करोड़ों की सैलरी वाली नौकरियां निकली हैं. टेक्निकल लीड से लेकर AI ट्यूटर तक के पदों पर भर्ती हो रही है. जानें पात्रता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया.

Elon Musk xAI Job Vacancy: दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में से एक, एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने हाल ही में कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये नौकरियां न केवल तकनीकी क्षेत्र के लिए हैं, बल्कि फाइनेंस, डिजाइन और लीगल एक्सपर्ट्स के लिए भी सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि कुछ पदों के लिए सैलरी ₹1.9करोड़ से ₹3.7करोड़ प्रति वर्ष तक है, जबकि कुछ रिमोट पोजीशन पर प्रति घंटे ₹5,500 तक की कमाई संभव है.

Elon Musk xAI Job Vacancy : मुख्य पद और जिम्मेदारियां

टेक्निकल लीड (पेमेंट्स): इस भूमिका में उम्मीदवार को एक नया डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म तैयार करना होगा, जो X ऐप के 600 मिलियन यूजर्स को सर्विस देगा. इसके लिए 8+ वर्षों का बैकएंड या सिस्टम इंजीनियरिंग अनुभव आवश्यक है.

AI ट्यूटर – फाइनेंस स्पेशलिस्ट: यह रिमोट जॉब है, जिसमें उम्मीदवार को फाइनेंशियल डेटा को लेबल और एनोटेट करना होगा ताकि AI मॉडल को बेहतर ट्रेन किया जा सके. इस भूमिका के लिए मास्टर्स या पीएचडी डिग्री और रिसर्च स्किल्स जरूरी हैं.

Image 41
Elon musk xai job vacancy / x screenshot

Elon Musk xAI Job Vacancy : सैलरी और लोकेशन

टेक्निकल लीड की सैलरी $220,000 से $440,000 प्रति वर्ष (₹1.9करोड़ से ₹3.7करोड़)है.

AI ट्यूटर की सैलरी $35 से $65 प्रति घंटा (₹3,000 से ₹5,500) है.

लोकेशन: सैन फ्रांसिस्को, पालो ऑल्टो, मेम्फिस और रिमोट.

Elon Musk xAI Job Vacancy : हायरिंग प्रॉसेस

स्क्रीनिंग के बाद कोडिंग चैलेंज, सिस्टम डिजाइन डिस्कशन और प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन शामिल हैं. पूरा प्रॉसेस एक हफ्ते में पूरा हो सकता है.

Elon Musk xAI Job Vacancy : xAI की ऑफिशियल जॉब साइट पर पाएं डीटेल्स

अगर आप तकनीकी, फाइनेंस या डिजाइन क्षेत्र में हैं और एलन मस्क की कंपनी में काम करने का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए है. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए xAI की ऑफिशियल जॉब साइट पर जाएं.

Elon Musk vs Donald Trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच क्यों छिड़ी है रार? जानिए पूरी कहानी

Elon Musk का नया धमाका: WhatsApp को टक्कर देने आ रहा XChat, जानें इसकी खास बातें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel