24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना इंटरनेट के चुटकियों में ऐसे पता करें अपना PF बैलेंस, जानें सबसे आसान तरीका

EPFO बैलेंस चेक करने के लिए न तो आपको किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत है और न ही ईपीएफओ ऑफिस जाने की. आप अपने खाते का बैलेंस घर बैठे ही मिस्ड कॉल या SMS के जरिए आसानी से जान सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है प्रोसेस.

EPFO: भारत में करोड़ों वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक सुरक्षित और भरोसेमंद रिटायरमेंट सेविंग स्कीम मानी जाती है. इस योजना के तहत कर्मचारी अपनी मूल सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 12 प्रतिशत हिस्सा हर महीने योगदान के रूप में जमा करता है. इसके बराबर की राशि नियोक्ता (एम्प्लॉयर) भी योगदान स्वरूप देता है. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) इस संचित धन पर हर वर्ष तय ब्याज दर के अनुसार ब्याज देता है, जिससे रिटायरमेंट तक एक मोटी राशि तैयार हो जाती है. आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने जा रहे हैं कि आप अपना  EPFO बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं.  आइए जानते हैं.

इन तरीकों से करें EPFO बैलेंस चेक

EPF खाते में जमा रकम की जानकारी पाना अब बेहद आसान हो गया है. खासकर जब आपको किसी इमरजेंसी में जानना हो. इसके लिए न तो आपको किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत है और न ही EPFO के ऑफिस जाने की. केवल एक मिस्ड कॉल या SMS भेजकर आप मुफ्त में अपने EPF बैलेंस की जानकारी मिनटों में हासिल कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस

अगर आप आसानी से अपना PF बैलेंस जानना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल एक आसान तरीका है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड हो और आपका UAN एक्टिव हो. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर SMS के जरिए आपके PF बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.

SMS से कैसे चेक करें PF बैलेंस

EPFO के सदस्य अपने PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक खास फॉर्मेट में SMS भेजना होता है. आपको अपने फोन से “EPFOHO UAN HIN” टाइप करके भेजना होगा, जहां “UAN” आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है और “HIN” उस भाषा का कोड है जिसमें आप जानकारी चाहते हैं (यहां हिंदी के लिए). 

PF बैलेंस जानने के लिए आपको 7738299899 नंबर पर SMS भेजना होगा. कुछ ही देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PF खाते की बैलेंस जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी. यह सुविधा हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. यदि आपका मोबाइल नंबर PF सिस्टम में रजिस्टर्ड नहीं है या UAN एक्टिव नहीं है तो इसके लिए अपनी कंपनी या HR विभाग से संपर्क करना होगा.

PM Kisan Yojana: आ गया किसान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन तक खाते में आएंगे ₹2 हजार रुपये

Apna Ghar: नेशनल हाईवे पर मिलेगा फ्री AC रूम, बस करना होगा यह छोटा काम, जान लें बुकिंग प्रोसेस

UPI इस दिन होगा ठप! जेब में रख लें पैसे, वरना होटल में धोने पड़ सकते हैं बर्तन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel