24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: क्या टाटा ग्रुप ने Cryptocurrency में लगाये हैं पैसे? रतन टाटा ने खुद बतायी सच्चाई

Ratan Tata on Crypto Scammers Alert - टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने कारोबारी रतन टाटा ने क्र‍िप्‍टो में न‍िवेश की खबरों के बीच कहा है क‍ि उनका किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी से कोई संबंध नहीं है.

Ratan Tata Crypto Investment : अगर आपने भी क्र‍िप्‍टोकरेंसी में न‍िवेश क‍िया है तो यह खबर आपके लिए है. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने कारोबारी रतन टाटा ने क्र‍िप्‍टो में न‍िवेश की खबरों के बीच अपनी स्‍थ‍ित‍ि साफ की है. उन्‍होंने कहा है क‍ि उनका किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी से कोई संबंध नहीं है.

रतन टाटा ने किया ट्वीट

जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि उनका किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी से कोई संबंध नहीं है. क्रिप्टो करेंसी में अपने निवेश से जुड़ी रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए टाटा ने एक ट्वीट में कहा, मैं लोगों से इससे दूर रहने का आग्रह करता हूं. मेरा किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी से कोई संबंध नहीं है.

Also Read: Ratan Tata की Nano क्यों थी इतनी चर्चा में? कहां से मिला था उन्हें इस ड्रीम कार का आईडिया? जानें

क्या है ट्वीट में?

उन्होंने अपने निवेश के बारे में प्रकाशित एक लेख का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, यदि आप क्रिप्टोकरेंसी के साथ मेरे जुड़ाव का उल्लेख करने वाला ऐसा कोई भी लेख या विज्ञापन देखते हैं, तो वे बिल्कुल झूठ हैं और उनका मकसद नागरिकों के साथ घोटाला करना है.

आनंद महिंद्रा को लेकर भी उड़ी थी अफवाह

टाटा से पहले महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की खबरों से इनकार किया था. महिंद्रा ने इस संपत्ति में निवेश के दावे वाली रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह से मनगढंत और धोखाधड़ी वाली रिपोर्ट है. महिंद्रा ने दावा किया था कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में एक रुपये का भी निवेश नहीं किया है.

Also Read: Ratan Tata ने इस स्टार्टअप में किया निवेश, वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग प्रदान करती है कंपनी

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर फ्रॉड का जाल

अपने सुधि पाठकों को बता दें कि देश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है. भारत में ऐसे मामलों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जाने-माने अद्योगपतियों के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी बेचने का धंधा चलाया जा रहा है. ऐसे में इनसे बचकर रहने में ही भलाई है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel