24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या 1 मई 2025 से सचमुच खत्म हो जाएगा FASTag का खेल? आधी नहीं, यहां जानिए पूरी सच्चाई

FASTag End Date | News Update: क्या 1 मई 2025 से FASTag बंद हो रहा है? जानिए GNSS आधारित टोलिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी और सरकार की योजना.

FASTag End Date: फैक्ट चेक – क्या FASTag 1 मई 2025 से पूरी तरह बंद हो रहा है? हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 1 मई 2025 से भारत में FASTag को पूरी तरह से हटाकर GNSS (Global Navigation Satellite System) आधारित टोल वसूली शुरू की जाएगी. हालांकि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. FASTag सिस्टम अभी जारी रहेगा और GNSS आधारित टोलिंग को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.

FASTag End Date: GNSS आधारित टोलिंग सिस्टम क्या है और यह कैसे काम करता है?

GNSS आधारित टोलिंग सिस्टम एक सैटेलाइट-आधारित तकनीक है, जो वाहनों की वास्तविक दूरी के आधार पर टोल शुल्क वसूलती है. इसमें वाहनों में एक ऑन-बोर्ड यूनिट (OBU) या ट्रैकर लगाया जाएगा जो वाहन की यात्रा की निगरानी करेगा. टोल शुल्क सीधे डिजिटल वॉलेट या बैंक खाते से स्वतः कट जाएगा, जिससे टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी.

FASTag End Date: GNSS बनाम FASTag: क्या अंतर है?

फीचरFASTag (RFID)GNSS (सैटेलाइट आधारित)
ट्रैकिंग तकनीकRFID टैग और टोल प्लाजा स्कैनरसैटेलाइट-आधारित रीयल-टाइम ट्रैकिंग
टोल वसूलीटोल प्लाजा पर निर्धारित शुल्कयात्रा की वास्तविक दूरी के आधार पर शुल्क
रुकावटटोल प्लाजा पर रुकना आवश्यकबिना रुके यात्रा संभव
चरणबद्ध कार्यान्वयनपहले से लागूपायलट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से लागू हो रहा है
GNSS बनाम FASTag

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

FASTag End Date: क्या 1 मई 2025 से GNSS पूरी तरह लागू हो जाएगा?

नहीं. सरकार ने स्पष्ट किया है कि 1 मई 2025 से GNSS आधारित टोलिंग सिस्टम को पूरे देश में लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह प्रणाली पहले पायलट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कुछ चयनित राजमार्गों पर लागू की जाएगी और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा.

FASTag End Date: भ्रामक है दावा

1 मई 2025 से FASTag को पूरी तरह से हटाने और GNSS आधारित टोलिंग सिस्टम को लागू करने का दावा भ्रामक है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि FASTag सिस्टम अभी जारी रहेगा और GNSS आधारित टोलिंग को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों पर विश्वास न करें.

यह भी पढ़ें: 1 मई से खत्म हो जाएगा आपका FASTag? जानें सरकार का लेटेस्ट अपडेट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel