अगर आप भी नया iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि फ्लिपकार्ट पर जल्द ही GOAT सेल की शुरुआत होने वाली है. यह सेल 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर धांसू डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है. खास बात यह है कि इस बार का सबसे बड़ा ऑफर लेटेस्ट iPhone 16 पर देखने को मिल सकता है.
ऐसे में अगर आप नया आईफोन खरीदने या पुराने आईफोन को अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका को हाथ से जानें न दें. फ्लिपकार्ट द्वारा जारी टीजर से संकेत मिले हैं कि iPhone 16 इस सेल में करीब 60,000 रुपये में उपलब्ध हो सकता है. आइए जानते हैं इस डील से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में.
iPhone 16 पर मिलगा बंपर डिस्काउंट
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई थी. लेकिन अब यह फोन सेल के दौरान 60,000 रुपये से कम में मिलने जा रहा है. हालांकि एप्पल ने इसकी सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन फ्लिपकार्ट के एक टीजर से यह स्पष्ट हो गया है कि इसकी कीमत ₹5X,XXX के रेंज में होगी. इसका मतलब है कि iPhone 16 इस बार अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलने वाला है.
iPhone 16 के फीचर्स
iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस यूजर्स को देता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक जाती है. स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में लेटेस्ट A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है. सेकेंडरी कैमरा के तौर पर फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Moto G96 5G Review: 3D कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर, 20 हजार रुपये में कितना दमदार है ये फोन?
Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा, एडवांस्ड AI फीचर्स वाले फोन की जानिए कीमत