23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटा तो छोड़िए, पोते की शादी तक भी धड़धड़ चलता रहेगा फ्रिज, बस घोल के पी लीजिए ये 5 बातें

Fridge Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक बेहतर तरीके से काम करता रहे, तो जरूरी है कि समय-समय पर उसकी सॉफ्ट सर्विसिंग करते रहें. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस इन 5 आसान तरीकों से आप अपने फ्रिज की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.

Fridge Tips: फ्रिज में रखे खाने-पीने की चीजों को सही से रखने के लिए इसका चलते रहना बेहद जरूरी है. इसलिए हमारा फ्रिज लगातार 24 घंटों तक काम करता रहता है. अगर इसमें थोड़ी सी भी खराबी आ जाए तो बिना कुछ सोचे-समझे हम इसके ब्रांड को खरी खोटी सुना देते हैं. लेकिन खराबी की असली वजह अक्सर सही मेंटेनेंस की कमी होती है. अगर आप हर 3 से 4 महीने में इसका हल्का-फुल्का मेंटेनेंस करते रहेंगे, तो इसकी उम्र कई सालों तक बढ़ जाएगी. आज हम आपको 5 आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप खुद ही अपने फ्रिज (Fridge) की सर्विस कर सकते हैं वो भी बिना किसी टेक्नीशियन की मदद लिए.

Fridge की कॉइल को साफ रखें

अगर आप अपने फ्रिज (Fridge) की पीछे लगी कॉइल को अच्छे से साफ करते हैं, तो इससे कूलिंग गैस और कंप्रेसर से जुड़ी कई दिक्कतों से बचा जा सकता है. इसके लिए किसी तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं है, बस फ्रिज को स्विच से बंद करें और पीछे की तरफ लगी काली जाली को झाड़ू या किसी पुराने कपड़े से पोंछ दें.

गैसकेट को साल में 1 बार जरूर बदलें

फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को गैसकेट कहा जाता है. इसे साल में 1 बार जरूर चेक कर लेना चाहिए. अगर यह ढीली हो जाए या कहीं से फट जाए तो तुरंत बदल देना चाहिए. ऐसा न करने पर फ्रिज सही से कूलिंग नहीं करेगा और कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ेगा.

हर महीने डिफ्रॉस्ट करते रहें

अगर आपका रेफ्रिजरेटर पुराने मॉडल का है, तो उसमें मैनुअल डिफ्रॉस्टिंग करनी पड़ती है. लेकिन अब मार्किट में नए टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज खुद-ब-खुद डिफ्रॉस्ट हो जाते हैं. नियमित रूप से डिफ्रॉस्ट करने से बर्फ जमा नहीं होती और फ्रिज की कूलिंग बेहतर बनी रहती है.

Fridge के वेंट को साफ रखें

फ्रिज का वेंट (vent) एक ऐसा छेद होता है जो आपके रेफ्रिजरेटर के अंदर और बाहर हवा के फ्लो को बैलेंस करती है. वेंट्स आमतौर पर फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर डिब्बों के अंदर और कभी-कभी पीछे या नीचे की तरफ होते हैं. समय के साथ-साथ वेंट ब्लॉक होने लगते हैं. ऐसे में एक टूथब्रश से इन्हें साफ कर देने से कूलिंग पूरे फ्रिज में बराबर तरीके से पहुंच पाती है.

सही टेम्परेचर पर चलाएं  

फ्रिज के टेम्परेचर को समय-समय पर चेक करते रहना जरूरी है ताकि उस पर ज्यादा लोड न पड़े. टेम्परेचर सेटिंग्स को 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच सेट रखें. वहीं, फ्रीजर का टेम्परेचर 0 से 10 डिग्री फारेनहाइट के बीच में होना चाहिए. इससे फ्रिज की लाइफ भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना

यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel