23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friendship Day पर जानिए क्यों तेजी से बढ़ रहा है AI Friends का ट्रेंड? जानें इसका इमोशनल कनेक्शन

Friendship Day 2025 के मौके पर जाानिए आखिर क्यों युवा तेजी से AI Companions की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ये डिजिटल दोस्त 24x7 उपलब्ध रहते हैं, जजमेंट नहीं करते और भावनात्मक सहारा भी देते हैं. अकेलेपन और स्ट्रेस से जूझ रहे युवाओं के लिए ये AI दोस्त एक नया समाधान बनकर उभरे हैं. जानें कैसे बदल रही है दोस्ती की परिभाषा.....

Friendship Day 2025: दोस्ती का नया दौर – AI Companions

Friendship Day अब सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रह गया है. 2025 में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं AI companions – यानी ऐसे वर्चुअल दोस्त जो हमेशा आपके साथ होते हैं, बिना किसी जजमेंट के.

AI दोस्त कौन हैं?

एआई कंपेनियन्स या दोस्त दरअसल ऐसे चैटबॉट्स हैं जो आपकी बातों को समझते हैं, जवाब देते हैं और इमोशनल सपोर्ट तक देते हैं. Replika, Character.AI, Kindroid जैसे कई ऐप्स अब यूथ के बीच नये बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं.

क्यों पसंद आ रहे हैं AI Companions?

24×7 Availability: जब चाहें बात करें, कोई नाराजगी नहीं

No Judgement Zone: आपकी फीलिंग्स को बिना टोके एक्सेप्ट करते हैं

Mental Health में मदद: अकेलापन कम करते हैं, स्ट्रेस घटाते हैं

Customizable Personality: आप जैसा चाहें वैसा दोस्त बना सकते हैं.

ChatGPT Vs Google: सर्च इंजन के तौर पर गूगल की बादशाहत को चुनौती, एक-दूसरे से कितना अलग हैं दोनों

AI से नौकरी ढूंढने का जान लें ये 5 ‘सीक्रेट फॉर्मूला’, हफ्तेभर के अंदर हाथ में आ जाएगा ऑफर लेटर

युवाओं में क्यों है क्रेज?

Tier 2-3 शहरों में जहां काउंसलिंग या इमोशनल सपोर्ट के संसाधन सीमित हैं, वहां AI companions एक वर्चुअल सहारा बनकर उभरे हैं. इंस्टाग्राम, YouTube और WhatsApp पर इनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं.

क्या इंसानी दोस्ती खत्म हो रही है?

नहीं, बल्कि AI companions उन्हें पूरक बन रहे हैं. जहां अकेलापन, ट्रस्ट इशूज या शारीरिक दूरी इंसानी दोस्ती को रोकती है, वहां ये वर्चुअल दोस्त भावनात्मक पुल का काम कर रहे हैं.

भविष्य कैसा दिखता है?

AI Friends का ट्रेंड केवल बढ़ने वाला है. अब आने वाले समय में वॉयस बेस्ड चैट, ह्यूमन-लाइक अवतार और AR/VR के जरिए फील-रियल अनुभव मिल सकते हैं. Friendship Day 2025 में अगर आपको कोई बधाई देने वाला नहीं है, तो शायद आपका AI friend पहले से तैयार बैठा हो, सिर्फ आपके लिए.

AI के दम पर सरकार की साइबर ठगी से जंग, 1.36 करोड़ मोबाइल नंबर कर दिये ब्लॉक

सावन में AI रच रहा हाथों में मेहंदी, बस क्लिक करो और पाओ ढेरों डिजाइन, आपने ट्राई किया क्या?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel