23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

G1 Wi-Fi चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 13s, प्री-बुकिंग शुरू, फ्री ईयरबड्स के साथ मिलेगा ₹5000 का डिस्काउंट

अगर आप भी OnePlus 13s का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार आज खत्म हुआ. OnePlus 13s आज अमेजन पर लॉन्च हो गया है. वहीं, लॉन्च होते साथ इस की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. प्री-बुकिंग करने पर कंपनी 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ फ्री ईयरबड्स भी दे रही है.

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने आज अपना नया कॉमपेक्ट फोन OnePlus 13s भारत में लॉन्च कर दिया है. नए Plus Key और कई सारे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे इस फोन का OnePlus लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. OnePlus 13s में यूजर्स को हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं. Snapdragon 8 Elite चिपसेट प्रोसेसर वाले इस फोन में यूजर्स को 5800mAh की लंबी बैटरी लाइफ मिलने वाली है. जिससे गेमर्स इस फोन में 7 घंटे BGMI जैसे गेम चला सकते हैं. वहीं, लॉन्च से पहले इस मॉडल के कई सारे फीचर्स पहले ही लीक हो चुके थे लेकिन कीमत पर से आज पर्दा उठाया गया है. चलिए जानते हैं इस नए फोन की क्या है कीमत और क्या है इसमें खास.

OnePlus 13s की कीमत

OnePlus 13s को कंपनी ने ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च किया है. OnePlus 13s को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला वेरिएंट 12GB+256GB और दूसरा वेरिएंट 12GB+512GB है. जिनकी कीमत 54,999 रुपये और 59,999 रुपये है. वहीं, लॉन्च होते ही अमेजन पर इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिया है. जिसमें SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट यूजर्स को मिलेगा. जिससे वे इस फोन को 49,999 रुपये और 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, प्री-बुकिंग करने पर यूजर्स को 2,099 रुपये का OnePlus Nord Buds 3 फ्री मिलेगा. वहीं, इस मॉडल की पहली सेल 12 जून से शुरू होगी.

OnePlus 13s की डिजाइन

OnePlus 13s का डिजाइन OnePlus के 13 सीरीज से बिल्कुल अलग है. OnePlus 13s का डिजाइन हल्का-फुल्का iPhone जैसा है. OnePlus13s की बॉडी कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है. मॉडल के किनारे कर्व्ड और बिल्ड एल्युमिनियम दिया गया है. फोन का वजन 185 ग्राम का होगा. फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क कलर में लॉन्च किया गया है.

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन

डिस्‍प्‍ले: कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s में 144hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.32 इंच का OLED डिस्प्ले यूजर्स को मिलने वाला है.

कैमरा: OnePlus 13s के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा रहेगा, जो टेलिफोटो कैमरा का काम भी करेगा. सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

प्रोसेसर: OnePlus 13s में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite का चिपसेट दिया गया है, जो अब तक का सबसे दमदार प्रोसेसर है. वहीं, यह Oxygen OS 15, Android 15 पर काम करेगा.

बैटरी: OnePlus 13s में 5800mAh की लंबी बैटरी दी गई है.

रैम और स्टोरेज: OnePlus 13s में दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन मिलेंगे.

अन्य फीचर्स: गेमर्स के लिए इस फोन में 4400mm² Cryo-Velocity वेपर चेंबर दिया गया है. वहीं, AI फीचर्स के साथ इस फोन में यूजर्स को भारत का पहला कस्टम डेवलप्ड G1 Wi-Fi चिपसेट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s से लेकर Vivo T4 Ultra तक, ये 5 फोन इस महीने होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: 70 हजार का वनप्लस या 1.5 लाख का iPhone? यहां देखें डिटेल कम्पैरिजन

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel