23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garena Free Fire Max: 8 मई के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स, मुफ्त गन स्किन और ग्लू वॉल पाने का मौका

Free Fire Max के 8 मई के रिडीम कोड्स से पाएं मुफ्त गन स्किन, ग्लू वॉल और एक्सक्लूसिव आउटफिट्स. जानें रिडीम करने का आसान तरीका और रिवॉर्ड लिंक हिंदी में.

Garena Free Fire Max गेम खेलने वालों के लिए 8 मई का दिन खास हो गया है. गेम डेवलपर्स ने आज के लिए नए रिडीम कोड्स जारी किए हैं, जिनकी मदद से खिलाड़ी फ्री में गन स्किन, ग्लू वॉल, आउटफिट्स और कई एक्सक्लूसिव इनाम हासिल कर सकते हैं.

Garena द्वारा जारी किए गए ये कोड सीमित समय के लिए वैध होते हैं, और हर कोड का एक विशेष उपयोग सीमा होता है. ऐसे में अगर आप गेम में नया लुक और पावर चाहते हैं, तो जल्दी से इन्हें रिडीम करें.

कैसे करें रिडीम और पाएं इनाम

  1. Free Fire Max की आधिकारिक रिवॉर्ड वेबसाइट (reward.ff.garena.com) पर जाएं
  2. अपने गेम अकाउंट से Facebook, VK, Google या Apple ID से लॉग इन करें
  3. दिए गए रिडीम कोड को बॉक्स में डालें और कन्फर्म करें
  4. रिवॉर्ड्स आपके इन-गेम मेल सेक्शन में 24 घंटे के भीतर आ जाएंगे.

आज के रिडीम कोड्स (7 मई 2025)

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today May 8

  • V4W8X3Y7Z2A6B0C
  • G9B1V3C5X7Z2Q4W6
  • T9U3V7W2X5Y1Z4A
  • B3C7D2E6F0G4H8J
  • K3L7M2N6P1Q5R8S
  • D8E2F6G1H5J9K3L
  • M5N9P3Q7R1S6T0U
  • Q6R1S5T0U3V7W4X
  • Y2Z6A1B5C9D3E7F
  • N1P5Q9R4S8T2U6V
  • H2J4K6L8A1S3D5F7
  • Y8U1I3O5P7A9S2D4

ध्यान दें: इन कोड्स की वैधता सीमित है और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलती है. इन कोड्स को जितनी जल्दी रिडीम करेंगे, आपके इनाम पाने की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी.

किन इनामों की मिल सकती है उम्मीद?

गोल्ड रॉयल वाउचर

ग्लू वॉल स्किन्स

गन स्किन्स (AK47, M1014, आदि)

कूल आउटफिट्स और कैरेक्टर आइटम्स.

याद रखें ये बातें

यह कोड्स Guest अकाउंट्स पर काम नहीं करते. पहले सोशल लॉगिन से अकाउंट लिंक करना जरूरी है.

हर खिलाड़ी एक कोड को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकता है.

अगर कोड अमान्य दिखे, तो वह या तो समाप्त हो चुका है या पहले ही उपयोग किया जा चुका है.

Free Fire Max को लेकर क्यों बना है क्रेज?

Free Fire Max को Garena ने Free Fire का एडवांस वर्जन कहकर लॉन्च किया है, जिसमें हाई-रिजॉल्यूशन ग्राफिक्स, बेहतर बैटल एक्सपीरियंस और एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं. यही कारण है कि यह गेम भारत समेत दुनियाभर में लोकप्रियता के शिखर पर है.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel