Free Fire Returns: भारतीय गेमर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 3.5 साल तक बैन रहने के बाद आखिरकार गेमर्स का फेवरेट गेम फ्री फायर ऑफिशियल तरीके से वापसी कर रहा है. Garena Game डेवलपर ने सोशल मीडिया पर फ्री फायर के री-लॉन्च का अनाउंसमेंट कर दिया है. ऐसे में लंबे समय से इस गेम के वापसी का इंतजार कर रहे भारतीय गेमर्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अब उन्हें इस गेम के मैक्स वर्जन को नहीं खेलना पड़ेगा.
इस बार कर रहा धमाकेदार एंट्री
साल 2022 में गरेना फ्री फायर गेम को बैन किया गया था. ऐसे में यह गेम अब 3.5 साल बाद धमाकेदार वापसी कर रहा है. वहीं, इस बार सिर्फ गेम नहीं बल्कि साथ में ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Free Fire Max India Cup 2025 भी आयोजित किया जाने वाला है. बैन के बाद यह पहला ऑफिशियल Garena Tournament होने वाला है. वहीं, Free Fire की वापसी कि घोषणा करते हुए कंपनी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा है कि, “भारत, Sqaud बनाने का समय आ गया है! युद्ध का मैदान तैयार है! जल्द आ रहा है TEZ FFMIC.” TEZ FFMIC का मतलंब TEZ Free Fire Max India Cup.
कब से हो रही टूर्नामेंट कि शुरुआत
बता दें टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जुलाई से होगी और यह टूर्नामेंट 28 सितंबर तक चलेगा. वहीं, इस टूर्नामेंट के Winner को 1 करोड़ का इनाम मिलेगा. सबसे खास बात तो यह है कि अब तक जो खिलाड़ी इस गेम के मैक्स वर्जन (Free Fire Max) पर एक्टिव रहे हैं, वे इस टूर्नामेंट के जरिए अपनी प्रतिभा नेशनल लेवल पर दिखा सकते हैं.
बैन होने से पहले भारत में Free Fire सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम था. मोबाइल बैटल रॉयल गेम्स में फ्री फायर टॉप पर था. यहां तक कि भारत में लाखों एक्टिव गेमर्स के अलावा इसका एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम भी था. ऐसे में इसकी वापसी से न सिर्फ मोबाइल गेमिंग सेक्टर को फायदा मिलेगा बल्कि कई कंटेंट क्रिएटर्स, प्रोफेशनल गेमर्स और स्ट्रीमर को नया मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Garena Free Fire Max: 6 जुलाई के Redeem Codes से पाएं फ्री में डायमंड और हथियार, ऐसे करें क्लेम
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें