23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amazon दे रहा 1.5 टन वाले Split AC को आधे दाम में खरीदने का मौका, जल्दी करिए कहीं छूट न जाए मौका

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर एक ने सेल शुरू हो गई है. इस सेल में Split AC के दाम में भारी गिरावट आई है. Panasonic से लेकर Daikin तक के Split AC पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

भयंकर चिलचिलाती गर्मी हो या फिर बारिश की उमस वाली गर्मी दोनों ही सूरतों में एयर कंडीशनर (AC) की ठंडी हवा गर्मी से राहत देती है. ऐसे में अगर आप भी नया AC खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट आपका साथ नहीं दे रहा तो फिर टेंशन मत लीजिए. क्योंकि, आपके बजट का ध्यान रखने के लिए ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) है न. जी हां, Amazon आपके लिए ले कर आया है नया सेल. जिसमें 1.5 टन वाले AC आप आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते AC में कौन सी गैस का होता है इस्तेमाल? किस टेक्निक से आती है ठंडी हवा

Panasonic 1.5 Ton Split Inverter AC

Amazon पर Panasonic के 1.5 टन कैपेसिटी वाले Split AC पर 30% तक का डिस्काउंट चल रहा है. ऐसे में इस AC की कीमत 64,400 रुपये से घटकर 44,990 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस AC पर अमजेन आपको 2500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. आपको बता दें कि ये एक 5 Star रेटिंग वाली Inverter Split AC है. जिसमें आपको 7-इन-1 कूलिंग मोड का फीचर मिलेगा. साथ में 1 साल की वारंटी भी.

Daikin 1.5 Ton Split Inverter AC

Amazon सेल में Daikin के 1.5 टन कैपेसिटी वाले Split AC पर 34% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इस AC की कीमत 50,400 रुपये से घटकर 37,490 रुपये हो गई है. इसके अलावा, इस AC पर अमजेन आपको 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. आपको बता दें कि ये एक 3 Star रेटिंग वाली प्रीमियम Wi-Fi Inverter Split AC है. जिसमें आपको 7-इन-1 कूलिंग मोड के साथ Voice Control का फीचर मिलेगा. साथ में 1 साल की वारंटी भी.

Godrej 1.5 Ton Split Inverter AC

Amazon सेल में Godrej के 1.5 टन कैपेसिटी वाले Split AC पर 30% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इस AC की कीमत 45,900 रुपये से घटकर 31,990 रुपये हो गई है. इसके अलावा, इस AC पर अमजेन आपको 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. आपको बता दें कि ये एक 3 Star रेटिंग वाली Inverter Split AC है. जिसमें आपको 5-इन-1 कूलिंग मोड का फीचर मिलेगा. साथ में इस एसी पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Lloyd 1.5 Ton Split Inverter AC

Amazon सेल में Llyod के 1.5 टन कैपेसिटी वाले Split AC पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इस AC की कीमत 66,990 रुपये से घटकर 39,990 रुपये हो गई है. इसके अलावा, इस AC पर अमजेन आपको 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. आपको बता दें कि ये एक 5 Star रेटिंग वाली Inverter Split AC है. जिसमें आपको 5-इन-1 कूलिंग मोड का फीचर मिलेगा. साथ में इस एसी पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Voltas 1.5 Ton Split Inverter AC

Amazon सेल में Voltas के 1.5 टन कैपेसिटी वाले Split AC पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इस AC की कीमत 67,990 रुपये से घटकर 33,990 रुपये हो गई है. इसके अलावा, इस AC पर अमजेन आपको 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. आपको बता दें कि ये एक 3 Star रेटिंग वाली Inverter Split AC है. जिसमें आपको 4-इन-1 कूलिंग मोड मिलेगा. साथ में इस एसी पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती

यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते AC चलाने का सही तरीका, जान गए तो बिजली बिल देख नहीं आएगा हार्ट अटैक

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel