- जियोफाइनेंस ऐप से मात्र 10 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ रुपये तक लोन
- जियो फाइनेंस लिमिटेड ने डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज में कदम रखा
- जियो फाइनेंस देगा शेयर्स और म्यूचुअल फंड के बदले लोन
- ब्याज दरें 9.99% से शुरू, कोई फ़ोरक्लोज़र शुल्क नहीं
Jio News: जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL), जो कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की NBFC शाखा है, ने भारतीय बाजार में लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज(LAS) सुविधा की शुरुआत कर दी है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने डीमैट अकाउंट में मौजूद शेयर और म्यूचुअल फंड्स को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं, वो भी इन्हें बेचे बिना.
पूरी तरह डिजिटल और सुरक्षित प्रक्रिया
JioFinanceऐप के जरिए यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ 10 मिनट में पूरी हो सकती है. यह प्रणाली 100% डिजिटल, सिक्योर और OTP-बेस्ड है, जिससे लोन लेने का अनुभव आसान और तेज हो जाता है. ग्राहक एक करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL के अलावा महीनेभर का ऐसा रिचार्ज फ्री में और कौन दे सकता है? डेटा-कॉलिंग सब कुछ FREE
यह भी पढ़ें: Jio अपने यूजर्स पर मेहरबान, इस प्लान में दे रहा 20GB एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी चेक करें बेनिफिट्स
ब्याज दरें और शर्तें
ब्याज दर : 9.99% से शुरू
लोन अवधि : अधिकतम 3 साल
कोई फोरक्लोजर शुल्क नहीं
ग्राहक की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर ब्याज दरें निर्धारित की जाएंगी और कंपनी ने कोशिश की है कि ये दरें किफायती रहें.
जियो फाइनेंस का फोकस – डिजिटल फर्स्ट एक्सपीरियंस
कंपनी का उद्देश्य है कि वित्तीय सेवाएं ज्यादा सुलभ और यूजर फ्रेंडली बनें. जियो फाइनेंस ऐप पर सिर्फ LAS ही नहीं, बल्कि होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं. इसके साथ ही ग्राहक यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांसफर, डिजिटल गोल्ड, बीमा और निवेश पोर्टफोलियो ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी पा सकते हैं.
कंपनी का बयान
JFL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कुसल रॉय ने कहा,
“लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज सर्विस हमारे डिजिटल विजन का हिस्सा है. हमारा मकसद है ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल एक्सेस को आसान, तेज और भरोसेमंद बनाना.”
यह भी पढ़ें: ₹100 वाला जियो का प्लान देता है 90 दिनों की वैलिडिटी, ये है बेस्ट डील
यह भी पढ़ें: Jio ने बढ़ा दिया अनलिमिटेड ऑफर, 90 दिनों तक फ्री मिलेगी यह सर्विस