23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘गलत जानकारी’ फैलानेवाले चीनी और तुर्की के सरकारी मीडिया के एक्स अकाउंट भारत ने किये ब्लॉक

X Account Blocked | भारत में चीन के सरकारी मीडिया हाउस Global Times का X (Twitter) अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. जानिए इसकी वजह और चीन की प्रतिक्रिया.

X Account Blocked | भारत ने चीन के सरकारी मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स के X (पहले ट्विटर) अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला “डिसइन्फॉर्मेशन” यानी गलत जानकारी फैलाने के चलते लिया गया है.

अब जब कोई भारतीय यूजर ग्लोबल टाइम्स का X हैंडल खोलने की कोशिश करता है, तो उसे यह संदेश दिखता है:

“इस अकाउंट को भारत में एक कानूनी मांग के जवाब में प्रतिबंधित किया गया है.”

क्यों लिया गया यह कदम?

ग्लोबल टाइम्स पर भारत विरोधी सामग्री और झूठे दावे फैलाने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं, खासकर भारत-चीन सीमा विवाद और अरुणाचल प्रदेश जैसे संवेदनशील मामलों पर.

भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

भारत और चीन के बीच बढ़ता डिजिटल तनाव

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को “तिब्बत का हिस्सा” बताते हुए उनके नए चीनी नाम जारी किए हैं. भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और चीन के दावे को “बेतुका और व्यर्थ” बताया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा:

“अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.”

भारत की डिजिटल पॉलिसी क्या कहती है?

भारत में आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत सरकार सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेंट या अकाउंट को ब्लॉक करने का अधिकार रखती है, अगर वह राष्ट्रीय हित, सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ हो.

चीन की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई

अब तक ग्लोबल टाइम्स या चीन सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन पहले भी ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर “सूचना नियंत्रण” का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 50 रुपये में बनवाएं नया PAN 2.0, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel