Google लगातार AI फीचर्स को लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. Google ने सर्च में अपने AI मोड को और बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीचर पेश किए हैं. कंपनी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इनमें से दो फीचर फिलहाल अमेरिका में पेड सब्सक्राइबर्स (AI Pro और AI Ultra) के लिए जारी किए हैं जबकि तीसरा फीचर सभी AI मोड यूजर्स के लिए ओपन कर दिया गया है.
नए फीचर्स में Gemini 2.5 Pro लैंग्वेज मॉडल का एक्सेस, अधिक गहराई से सर्च के लिए Deep Search फीचर और एक AI पावर्ड एजेंट शामिल है जो बिजनेस से कॉन्टैक्ट कर प्राइसिंग और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जुटाने में मदद करता है.
बड़े काम का है Gemini 2.5 Pro
Gemini 2.5 Pro मॉडल के जरिए यूजर्स अब सर्च इंटरफेस पर ही मैथ्स, कोडिंग और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़ी जटिल सवालों को आसानी से हल कर सकते हैं. यह मॉडल सिर्फ जवाब देने तक सीमित नहीं है बल्कि उससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिए जरूरी लिंक भी आपको मिल जाती है. हालांकि, फिलहाल यह सुविधा पेड सब्सक्राइबर्स लिए ही उपलब्ध है जिन्होंने Search Labs के AI Mode ट्रायल में हिस्सा लिया है.
लॉन्च हुआ Deep Search
Google ने Deep Search फीचर को भी लॉन्च किया है. इस नए टूल के जरिए यूजर्स को रिसर्च से जुड़े कामों में अधिक सटीक और गहराई से तैयार किया गया कंटेंट मिलेगा. करियर रिसर्च हो, फाइनेंशियल प्लानिंग या फिर एकेडमिक स्टडी, Deep Search के जरिए डिटेल में जानकारी पाना अब बेहद आसान हो गया है. यह टूल उन कामों को भी कुछ ही सेकेंड में पूरा कर सकता है जिनमें पहले कई घंटे लगते थे. फिलहाल यह सुविधा केवल अमेरिका में उपलब्ध कराई गई है.
Google ने AI मोड में ऐड किया बिजनेस कॉलिंग फीचर
तीसरा फीचर AI मोड में एजेंटिक क्षमताओं की शुरुआत को दिखाता है. अब जब यूजर्स स्थानीय व्यवसायों से जुड़ी जानकारी सर्च करेंगे तो उन्हें “Have AI check pricing” बटन दिखाई दे सकता है. इस पर टैप करने के बाद AI यूजर्स की जरूरत को बेहतर समझने के लिए फॉलो-अप सवाल पूछेगा और फिर खुद व्यवसायों को कॉल करके जानकारी जुटाने में मदद करेगा. प्राप्त जानकारी को सिस्टम SMS और ईमेल के द्वारा भेज देगा.
AI के बाजार में Elon Musk ने उतारी Anime गर्लफ्रेंड, करती है ऐसे-ऐसे काम, जानकर शर्मा जाएंगे आप