24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sundar Pichai ने कौन से IIT से की थी इंजीनियरिंग? टेक टाइकून को नहीं मिल पाई थी मनचाही ब्रांच

Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में एक तमिल परिवार में हुआ था. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई चेन्नई में पूरी की. इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उन्होंने आईआईटी मद्रास के बजाय आईआईटी खड़गपुर को क्यों चुना. आइए जानते हैं उन्होनें किस ब्रांच से इंजीनियरिंग की थी.

Sundar Pichai: JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आ चूका है. रिजल्ट जारी होने के बाद संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस काउंसलिंग के जरिए छात्र अपनी रैंक के आधार पर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT और NIT में एडमिशन ले सकते हैं. वर्तमान की बात करें तो अधिकतर छात्र इस समय कंप्यूटर साइंस ब्रांच लेना चाहते हैं क्यूंकि यह ट्रेंड में है. इस ब्रांच में प्लेसमेंट और सैलरी पैकेज दोनों बढ़िया रहती है. इसी ब्रांच की मदद से छात्र टेक्नोलॉजी की दुनिया में पूरी तरह से कदम रखते हैं. 

टेक की दुनिया की बात करें तो इसमें एक नाम बहुत चर्चित है. हम बात कर रहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की जो अधिकतर छात्रों के लिए रोल मॉडल और प्रेरणा के स्रोत हैं. वे भी IIT से अपनी एजुकेशनल जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है और उन्होंने कौन-सी ब्रांच चुनी थी, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. 

सुंदर पिचाई की शुरुआती पढ़ाई 

सुंदर पिचाई ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई से प्राप्त की. सुंदर पिचाई शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होनहार थे. उन्होंने 10वीं तक की शिक्षा चेन्नई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त की और फिर 12वीं की पढ़ाई वना वाणी स्कूल, चेन्नई से पूरी की. इसके बाद उन्होंने JEE परीक्षा पास कर IIT  में दाखिला लिया.

सुंदर पिचाई को नहीं मिल पाया था मनचाहा ब्रांच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदर पिचाई भी बारहवीं के बाद कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते थे. हालांकि, IIT-JEE में उनकी रैंक लगभग 1100 से 1200 के बीच थी, जिसकी वजह से उन्हें मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिल सकी. उन्होंने इसी ब्रांच से 1993 में ग्रेजुएशन किया और उन्हें बी.सी. रॉय सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: Salman Khan Watch: स्टाइल और इमोशन का तड़का, पिता को सम्मान – भारत को सलाम

IIT खड़गपुर से पूरी की थी इंजीनियरिंग

सुंदर पिचाई ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT खड़गपुर से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैटेरियल साइंस में मास्टर्स किया और फिर पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की.

सुंदर पिचाई की गूगल में भूमिका ( Sundar Pichai role in Google)

आपको बता दें की सुंदर पिचाई को 2015 में गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया था. जब से उन्होनें इस पद पर रहते हुए काम किया है गूगल ने कई उपलब्धियां हासिल की है. उनके नेतृत्व में कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी विस्तृत हुआ है जिससे तकनीक के साथ हमारे जुड़ने का तरीका भी बदल गया है.

सुंदर पिचाई के नेतृत्व में गूगल ने कई सफल प्रोडक्ट्स जैसे Google Home, Pixel स्मार्टफोन, Chromecast और Google Cloud Platform को लॉन्च किया जिससे विभिन्न उद्योगों में कंपनी की मौजूदगी और भी मजबूत हुई.

कितनी है सुंदर पिचाई की सैलरी और नेटवर्थ ( Sundar Pichai Salary & Networth)  

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की अनुसार सुंदर पिचाई की साल 2024 में कुल सैलरी 10.72 मिलियन डॉलर रही जो 2022 के 226 मिलियन डॉलर की तुलना में काफी कम है. इस भारी गिरावट की वजह साफ है उन्हें इस बार तीन साल में एक बार मिलने वाला बड़ा स्टॉक अवॉर्ड नहीं मिला, जिसने पहले उनकी सैलरी को काफी बढ़ा दिया था.

हालांकि, उनका बेस सैलरी 2 मिलियन डॉलर पर स्थिर रही. बाकी की कमाई स्टॉक से जुड़ी आय और कंपनी द्वारा दी गई अन्य सुविधाओं से हुई. वहीं सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार करीब 1.1 अरब डॉलर यानी लगभग ₹9000 करोड़ बताई गई है.

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स की बढ़ी टेंशन, इस दिन से फोन पर Google Gemini का होने वाला है कंट्रोल!

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel