Google Discover AI Summaries Feature: अगर आप भी गूगल के तरफ से दी गयी Google Discover फीचर के जरिए न्यूज पड़ते हैं तो यह खबर आपके लिए है. ऐसा इसलिए क्यूंकि ताजा जानकारी के मुताबिक, Google Discover में भी अब AI जनरेटेड समरी फीचर देखने को मिलेगा. AI जनरेटेड समरी यानी अब आपको किसी वेबसाइट पर विजिट किए बिना ही न्यूज की जरूरी जानकारी AI के जरिए मिल जाएगी.
इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले समय में अगर आपको पूरा न्यूज पढ़ने का मन नहीं है तो AI आपको न्यूज में दी गयी मुख्य बातों का समरी तैयार कर के दे देगा. मोबाइल पर न्यूज पढ़ने वालों के लिए यह फीचर काफी काम का हो सकता है क्योंकि इससे उन्हें अलग-अलग साइट्स पर जाकर एक ही खबर बार-बार पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. आइए विस्तार से जानते हैं कैसे देखेगा Google Discover फीड.
कैसा दिखेगा Google Discover फीड?
9to5 Google की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गूगल एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर डिस्कवर फीड में AI बेस्ड समरी फीचर का ट्रायल कर रहा है. साथ ही, यूजर्स के लिए बुकमार्किंग यानी सेव के ऑप्शन को और आसान बनाने की भी टेस्टिंग चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अब केवल एक पब्लिकेशन का नाम दिखाने की बजाय यूजर्स को एक कार्ड नजर आएगा जिसमें कई आइकन ओवरलैपिंग फॉर्म में दिखाई देंगे. इन आइकन से यह जानकारी मिलेगी कि समरी तैयार करने में किन-किन सोर्सेज और कितनी स्टोरीज का इस्तेमाल किया गया है. यदि कोई यूजर उन सभी स्टोरीज को पढ़ना चाहे तो वह आइकन पर टैप करके विस्तार से पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें कि See More पर क्लिक करने से पहले आपको तीन लाइन में एक छोटा टेक्स्ट नजर आएगा. यहां आपको आखिर में लिखा हुआ दिखाई देगा कि यह कंटेंट AI द्वारा तैयार किया गया है और इसमें गलतियां भी हो सकती हैं. इसके जरिए गूगल यूजर्स को पहले ही जानकारी दे देगा कि यह कंटेंट AI द्वारा बनाया गया है और पूरी तरह सटीक होना जरूरी नहीं है. इसके अलावा, पहली स्टोरी की कवर इमेज सबसे ऊपर दिखेगी और उसके नीचे उस स्टोरी का टाइटल रहेगा. वहीं, पब्लिकेशन का नाम और तारीख/समय की जानकारी भी आपको दिखेगी.
बुकमार्क करना होगा और भी आसान
यूजर्स को अब कार्ड में सेव बटन भी नजर आएगा. यह बटन एक हार्ट आइकन और ओवरफ्लो मेनू के बीच मौजूद होगा. इस बटन पर टैप करके यूजर किसी भी चीज को आसानी से बुकमार्क कर पाएंगे. सेव की गई न्यूज बुकमार्क एक्टिविटी टैब में दिखाई देगी. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग जारी है. हालांकि, अभी तक गूगल ने इस फीचर के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी Tesla की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
फोन बनेगा अब राशन कार्ड! डाउनलोड करें सरकारी ऐप Mera Ration 2.0 और उठाएं यह 5 बड़े फायदे