24 अप्रैल 2025 को Google ने एक बेहद खास और आकर्षक डूडल के जरिए आधे चांद (Half Moon) के उदय को सेलिब्रेट किया है. इस बार का Doodle सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि एक इंटरएक्टिव कार्ड गेम के रूप में आया है, जो यूजर्स को चंद्रमा के विभिन्न चरणों को मजेदार ढंग से जानने का मौका देता है.
क्या है ‘Rise of the Half Moon’ Doodle?
यह Doodle एक गेमिफाइड एक्सपीरियंस है जिसमें यूजर चांद के विभिन्न चरणों (Moon Phases) को कार्ड के रूप में मिलाकर पॉइंट्स अर्जित करते हैं. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, इसमें नई-नई चुनौतियां और वाइल्ड कार्ड्स जुड़ते जाते हैं.
इस बार का थीम अप्रैल के “Pink Moon” को समर्पित है, जिसमें गुलाबी रंगों और फूलों की सजावट देखने को मिलती है – जो बसंत ऋतु की शुरुआत को दर्शाता है.
गेम की खास बातें
कार्ड मैचिंग गेम: चंद्र चरणों को मैच कर आगे बढ़ें
चंद्रमा की जानकारी भी मिलेगी
हर महीने नया Doodle और नया चंद्र थीम
विजुअली शानदार, बच्चों और बड़ों सभी के लिए परफेक्ट.
Doodle कहां देखें?
इस डूडल को आप Google होमपेज पर देख सकते हैं या फिर Google Doodle आर्काइव पर जाकर पुराने और नए सभी डूडल्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में एसी क्यों नहीं लगवाया? वजह कर देगी हैरान
यह भी पढ़ें: चीन ने लॉन्च कर दिया दुनिया का पहला 10G नेटवर्क, घंटो का काम होगा चंद सेकंडों में
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें