24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PDF की समरी तैयार करने लगा Google Gemini AI, फॉर्म भरना अब हुआ आसान, जानिए कैसे करता है काम

Google Gemini AI अब PDFs और Google Forms में स्मार्ट फीचर्स ला रहा है, जैसे ऑटोमेटिक सारांश, डेटा इनसाइट्स और फॉर्म जेनरेशन. ये सुविधाएं दस्तावेज पढ़ना, फॉर्म भरना और उत्तरों का विश्लेषण तेज बनाती हैं, जिससे यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में बड़ा सुधार हो सकता है.

Google ने अपने Gemini AI को Workspace में और गहराई से इंटीग्रेट करते हुए PDF और GoogleForms के लिए नई सुविधाएं लॉन्च की हैं. अब यूजर्स को लंबे डॉक्युमेंट्स पढ़ने या फॉर्म रिस्पॉन्स मैन्युअली एनालाइज करने की ज़रूरत नहीं- Gemini AI खुद ही सारांश तैयार करेगा और स्मार्ट सुझाव देगा.

PDF Summarization : अब हर फाइल का सारांश एक क्लिक में

जब आप Google Drive में कोई PDF खोलते हैं, तो Gemini AI अपने आप एक Summary Card दिखाता है, जिसमें डॉक्युमेंट के मुख्य बिंदु और क्लिक करने योग्य सुझाव होते हैं, जैसे:“Draft a sample proposal”, “List interview questions based on this resume”. यह सुविधा 20 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है और Drive के साइड पैनल में दिखाई देती है.

Google Forms में भी AI की ताकत

Gemini अब Forms के शॉर्ट आंसर और पैराग्राफ रिस्पॉन्स को एनालाइज करके मुख्य थीम और इनसाइट्स निकाल सकता है. यह फीचर तब एक्टिव होता है जब किसी प्रश्न को 3 से अधिक उत्तर मिलते हैं. फिलहाल यह सुविधा केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन 26 जून से इसका व्यापक रोलआउट शुरू होगा.

Help Me Create : फॉर्म बनाना अब और आसान

Gemini का नया “Help Me Create” टूल यूजर्स को केवल एक डिस्क्रिप्शन देकर फीडबैक फॉर्म, सर्वे या क्वोट रिक्वेस्ट फॉर्म तैयार करने में मदद करता है. यह Google Docs, Sheets, Slides या PDFs से डेटा लेकर ऑटोमैटिक फॉर्म जेनरेट कर सकता है. यह फीचर 7 जुलाई से अंग्रेजी में शुरू होगा.

‘जब तक AI हंसा नहीं सकता, तब तक खतरा नहीं’, सलमान रुश्दी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ऐसा क्यों कहा?

AI के कारण खतरे में ये 8 नौकरियां! आने वाले 5 सालों में बदल जाएगा रोजगार का नक्शा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel