Google Maps: आज के समय में हमें किसी अनजान जगह पर जाना हो तुरंत अपने फोन पर गूगल मैप्स खोल लेते हैं. गूगल मैप्स के आने से हमारी जिंदगी काफी आसान बन गई है. यह आपको किसी भी जगह की सटीक दिशा बताता है. चाहे आपको दुनिया में कहीं भी जाना हो Google Maps इसमें आपकी मदद कर सकता है.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रास्ता दिखाने के अलावा भी गूगल मैप्स के कई काम के फीचर्स हैं. इसके जरिए आप अपने नजदीकी गैस स्टेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं और व्हीकल आइकन को भी कस्टमाइज कर सकते हैं. अ
अगर आप चाहें तो गूगल मैप्स ऐसी रूटिंग सुविधा देता है जिससे आपकी गाड़ी का पेट्रोल या डीजल कम खर्च होगा और समय की भी बचत होगी. इसके लिए आपको बस Google Maps की सेटिंग में एक आसान सा बदलाव करना होगा. आइए जानते हैं कि यह फीचर किस तरह काम करता है.
Google Maps बचाएगा समय, पेट्रोल और पैसे
जब भी हमें कहीं जाना होता है तो पहले यह जानने की कोशिश करते हैं कि कुल दूरी कितनी है और उस दूरी को तय करने में कितना पेट्रोल और डीजल खर्च होगा. ऐसे में अक्सर हम आमतौर पर एक-दूसरे से छोटे या शॉर्टकट वाले रास्ते के बारे में पूछते हैं, ताकि समय, पेट्रोल और पैसे तीनों की बचत हो सके. इसी परेशानी से बचने के लिए आप Google Maps का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से सबसे छोटा और किफायती रास्ता पता लगा सकते हैं.
ऐसे करें Google Maps का इस्तेमाल
- अपने स्मार्टफोन पर Google Maps खोलें.
- जहां आपको पहुंचना है उस जगह का नाम सर्च बार में टाइप करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Directions ऑप्शन पर टैप करें. स्टार्ट बटन दबाने से पहले फिल्टर ऑप्शन चुनें.
- यहां आपको कई सेटिंग्स दिखाई देंगी. इनमें से Prefer Fuel Efficient Routes वाले ऑप्शन को ऑन कर दें.
- अब आपको ऐसा रास्ता दिखेगा, जो समय के साथ-साथ पेट्रोल की भी बचत करेगा.
सोना असली है या नकली? फोन में रख लें बस यह सरकारी ऐप, एक झटके में खोल देगी ज्वेलरी की सारी पोल
Heavy Rain Warning: बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं! Mausam App से जानिए मौसम का मिजाज