Google अपने अपकमिंग Google Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गूगल इस नए सीरीज को 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च करने वाला है. वहीं, भारत में यह 21 अगस्त से उपलब्ध होगा. इस सीरीज में कंपनी Pixel 10 और Pixel 10 Pro दो मॉडल लॉन्च करने वाली है. हालांकि, अभी तक Google Pixel 10 स्मार्टफोन्स को लेकर ज्यादा जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. लेकिन कंपनी ने एक 13 सेकेंड का टीजर शेयर किया है. जिसमें Pixel 10 Pro के डिजाइन साफ देखने को मिल रही है. तो फिर चलिए जानते हैं इस बार पिक्सल 10 के डिजाइन में क्या होगा खास.
लॉन्च से पहले ही लीक हो गई iPhone 17 Series की कीमत, जानिए भारत में कितना महंगा मिलेगा Pro मॉडल
कैसा होगा Google Pixel 10 Pro का डिजाइन?
Pixel 10 Pro के डिजाइन कि बात करें तो यह पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन से काफी मिलता-जुलता है. इस बार भी यूजर्स को 9 प्रो की तरह 10 प्रो के बैक पैनल में हॉरिजॉन्टल स्टाइल में पिल शेप कैमरा आइलैंड मॉड्यूल मिलेगा. जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर होंगे. साथ में LED फ्लैश और टेंप्रेचर सेंसर होगा. टीजर के अनुसार, फोन Moonstone कलर में आ सकता है. स्मार्टफोन के बैक पैनल में मैट फिनिश (Mate Finish) मिल सकता है. कंपनी ने अपने क्लासिक फ्लैट एज डिजाइन और ग्लॉसी साइड को वैसा ही रखा है. फोन के राइट साइड में पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन होने वाला है.
Google Pixel 10 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
Google अपने अपकमिंग Pixel 10 सीरीज को इन-हाउस Tensor G5 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकता है. Pixel 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3inch की Full HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है. प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus 2 दिया जाएगा. वहीं, बैक पैनल में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी और 10.8MP का थर्ड कैमरा हो सकता है. इस मॉडल में 29W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,970mAh की बैटरी हो सकती है.
Pixel 10 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Pixel 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स कि बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.3inch की LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकती है. बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 48MP का थर्ड कैमरा दिया जा सकता है. फ्रंट में 42MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. 29W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4870mAh बैटरी मिल सकता है.
Google ने किया खास ऑफर का ऐलान
Google ने अपने अपकमिंग सीरीज के लिए खास एक्सक्लूसिव ऑफर की घोषणा की है. जिसके तहत अगर यूजर 19 अगस्त दोपहर 12:30 बजे तक Google Store पर साइन अप करते हैं, तो उन्हें खास ऑफर प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद मिलेगा. इसके लिए यूजर को एक ईमेल भेजा जाएगा. अगर आपको ईमेल प्राप्त होता है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस एक्सक्लूसिव ऑफर में आपको डिस्काउंट या फिर फ्री एक्सेसरीज मिल सकती है. हालांकि, अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
किन यूजर्स को मिलेगा यह ऑफर
अगर आप भी पिक्सल 10 पर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास मेल आए. इस मेल में आपको एक कूपन कोड भेजा जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ Google Pixel 10 Pro को खरीदने के लिए ही कर सकते हैं. ध्यान रहे Google Play Store पर एक यूजर एक ही कोड का इस्तेमाल कर सकता है. Pixel 10 Pro 21 अगस्त को प्ले स्टोर पर आने वाला है.
Vivo V60 5G की लॉन्चिंग से पहले सामने आये ये फीचर्स, जानिए पैसे कितने खर्च करने होंगे
Realme 15 Pro 5G के लॉन्च से पहले सामने आयी बड़ी जानकारी, जानिए कितने में मिलेगा AI वाला फोन