24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आ गयी तारीख! इस दिन लॉन्च होगा Google Pixel 10 सीरीज, साथ में आएंगे ये प्रोडक्ट्स, नोट कर लें टाइम

Google Pixel 10 सीरीज से जुड़ा बड़ा इवेंट 20 अगस्त को होने वाला है. इस इवेंट में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, नया फोल्ड मॉडल, Pixel Watch 4, Pixel Buds 2a , Android 16 और AI आधारित नए फीचर्स से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है.

Google Pixel 10 Series: गूगल ने आखिरकार अपने Made by Google 2025 इवेंट की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. यह इवेंट 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में होने वाला है. यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे (प्रशांत समयानुसार सुबह 10 बजे) से शुरू होगा. गूगल इस इवेंट का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर करेगा. इवेंट के दौरान कंपनी Pixel 10 सीरीज के तहत कई नए डिवाइस लॉन्च करेगी. इसके साथ ही AI से लैस नए गैजेट्स और एंड्रॉयड के नया नवेला अपडेट भी लॉन्च किए जाएंगे जो इस इवेंट की प्रमुख झलकियां होंगी.

कब और कहां देखें Made by Google 2025 इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

Google के मीडिया इनवाइट के अनुसार यह ऑफलाइन लॉन्च इवेंट 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे ET (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शुरू होगा. इस इवेंट को देखने के लिए Google की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

Google Pixel 10 सीरीज: कौन से मॉडल होंगे पेश

इस बार के इवेंट में Google की नई Pixel 10 Series को लॉन्च की जाएगी. इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है. कंपनी ने इस बार डिवाइस के डिजाइन में बड़े बदलाव करने के बजाय इंटरनल फीचर्स और परफॉर्मेंस अपग्रेड पर ज्यादा ध्यान दिया है.

देखने को मिलेगा नया चिपसेट और सॉफ्टवेयर 

Pixel के नए स्मार्टफोन्स में इस बार Tensor G5 चिप का इस्तेमाल किया गया है जिसे Samsung के बजाय अब TSMC ने तैयार किया है. इससे डिवाइस की पावर एफिशिएंसी बेहतर होने के साथ-साथ हीट कंट्रोल भी पहले से बेहतर हो सकता है. इसके अलावा, सभी नए डिवाइस Android 16 पर आधारित होंगे जिसमें Material 3 Expressive डिजाइन और जेनरेटिव AI फीचर्स को खास तौर पर शामिल किया गया है.

Pixel Watch 4 

Google जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 को दो साइज वेरिएंट में पेश कर सकती है. कंपनी का दावा है कि यह वॉच यूजर्स को ज्यादा कंफर्ट देगी. इसके साथ ही इसमें बेहतर बैटरी बैकअप, एडवांस फिटनेस ट्रैकिंग और नए हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी मिल सकते हैं.

Pixel Buds 2a

Google अपने नए ईयरबड्स Pixel Buds 2a भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ये ईयरबड्स बजट फ्रेंडली होंगे और इनमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी, गूगल असिस्टेंट का एडवांस इंटीग्रेशन और मजबूत कनेक्टिविटी जैसी खूबियां मिलेंगी.

Google इन यूजर्स को फ्री में दे रहा Gemini AI Pro Plan, इस तरीके से क्लेम करने पर बच जाएंगे ₹19,500

Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel