24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेत की तरह फिसला Google Pixel 8a का दाम, ₹15,000 डिस्काउंट के बाद रह गयी बस इतनी कीमत

Google Pixel 8a: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और एक बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. Flipkart ने लाखों ग्राहकों को खुश कर दिया है, क्योंकि उसने Google Pixel 8a की कीमत में जबरदस्त कटौती की है.

Google Pixel 8a: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी नजर Google Pixel 8a पर है, तो ये मौका आपके लिए बेहद खास है. Flipkart की Big Bachat Days सेल के दौरान Pixel 8a पर शानदार छूट मिल रही है. इस हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमत अब इसकी मूल कीमत ₹52,999 से कम हो गई है.

सेल में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में ये एक बेहतरीन मौका है इस दमदार फोन को सस्ते में खरीदने का. चाहे आप लंबे समय से Pixel यूजर हों या फिर एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हों जिसमें शानदार कैमरा, स्मूद परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स हों तो ये डील जरूर ध्यान देने लायक है. आइये जानते है आप इस डील का फायदा कैसे उठा सकते हैं. 

Google Pixel 8a पर बंपर डिस्काउंट 

गूगल ने Pixel 8a स्मार्टफोन को 7 मई 2024 को लॉन्च किया था। इसके 128GB वेरिएंट की कीमत ₹52,999 रखी गई थी. हालांकि, अब यह फोन Flipkart पर महज ₹37,999 में उपलब्ध है. यानी ग्राहकों को सीधा ₹15,000 की छूट मिल रही है.

यह भी पढ़े: Budget Smartphones Under 7000: 7 हजार के अंदर इन स्मार्टफोन्स की चलती है धाक, Samsung-Motorola जैसे ब्रांड भी है लिस्ट में शामिल

इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा. ग्राहक चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर और भी अधिक बचत कर सकते हैं. अगर एक साथ पूरी रकम देना मुश्किल हो, तो BOBCARD और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 36 महीने की EMI पर केवल ₹1,336 प्रतिमाह में भी यह फोन खरीदा जा सकता है. इस समय Pixel 8a खरीदने का बेहतरीन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रीमियम फीचर्स वाला फोन कम कीमत में लेना चाहते हैं.

Google Pixel 8a की फीचर्स 

यह स्मार्टफोन 6.1 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. Google Pixel 8a में 4,492 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और कंपनी के दावे के मुताबिक यह स्मार्टफोन 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो Pixel 8a में Google का लेटेस्ट Tensor G3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB तक की LPDDR5x रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह फोन शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड पीडी प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel