अगर आप Google Pixel फोन के कैमरा सेटअप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पिछले साल लॉन्च हुआ Pixel 9 Pro अब Flipkart की GOAT सेल के दौरान भारी छूट के साथ उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत में 23,000 रुपये से भी ज्यादा की बड़ी कटौती की गई है. यह फोन क्लटर-फ्री एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ आता है और इसमें OLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है.
इसके अलावा, AI फीचर्स की खास रेंज जैसे Screenshots ऐप, Pixel Studio, Gemini Live, Add Me आदि इस फोन को और भी खास बनाते हैं. अगर आप भी इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Google Pixel 9 Pro पर बंपर डिस्काउंट
Google Pixel 9 Pro पर Flipkart डील का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. भारत में लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत ₹1,09,999 रखी गई थी, लेकिन फिलहाल यह Flipkart पर सीधे ₹20,000 की छूट के साथ मात्र ₹89,999 में लिस्ट है. इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो ₹3,000 की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5% तक यानी अधिकतम ₹4,000 तक का कैशबैक भी मिल रहा है.
Google Pixel 9 Pro के फीचर्स
इसमें 6.3 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का कोटिंग भी मौजूद है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो Google Pixel 9 Pro में लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट लगाया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी बैकअप के लिहाज से Pixel 9 Pro में 4,700mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy A35 5G: अब ₹20,000 से भी सस्ता, मिल रहे हैं धांसू ऑफर और फीचर्स
₹20,000 से कम में नया iPhone 16 पाने का मौका! Flipkart की GOAT Sale 2025 में जबरदस्त डील