23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google ने चीन और रूस से जुड़े 11,000 यूट्यूब चैनल हटाए, क्या है वजह?

Google ने चीन और रूस से जुड़े करीब 11,000 यूट्यूब चैनल हटा दिए हैं. जानिए कैसे ये चैनल प्रचार अभियानों के जरिए भ्रामक सूचना फैला रहे थे और किन देशों से जुड़े थे ये अभियान

टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल (Google) ने इस साल, यानी 2025 में अप्रैल से जून के बीच करीब 11,000 यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) और अन्य अकाउंट्स को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है. ये चैनल चीन और रूस द्वारा प्रायोजित प्रचार अभियानों से जुड़े थे, जिनका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर भ्रामक जानकारी फैलाना था.

क्या था इन चैनलों का मकसद?

चीन से जुड़े 7,700 से अधिक चैनल चीनी और अंग्रेजी भाषा में कंटेंट पोस्ट कर रहे थे, जिसमें राष्ट्रपति शीजिनपिंग की प्रशंसा और अमेरिकी विदेश नीति पर टिप्पणी शामिल थी. रूस से जुड़े 2,000 से अधिक चैनल यूक्रेन, NATO और पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए रूस समर्थित विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे. कुछ चैनल RT (रशिया टुडे) जैसे राज्य-नियंत्रित मीडिया संगठनों से जुड़े थे, जिन्हें पहले ही 2022 में यूट्यूब से प्रतिबंधित किया जा चुका है.

अन्य देशों से भी जुड़े थे अभियान

गूगल ने बताया कि इस दौरान ईरान, तुर्की, अजरबैजान, इजराइल, रोमानिया और घाना जैसे देशों से भी प्रभाव अभियान चलाए जा रहे थे. इनमें से कई अभियानों का उद्देश्य राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करना और जनता की सोच को प्रभावित करना था.

आंकड़ों में कार्रवाई

पहली तिमाही में गूगल ने 23,000 से अधिक अकाउंट्स हटाए थे. दूसरी तिमाही में यह संख्या 30,000 से अधिक हो गई है. साथ ही, कई वेबसाइट्स को GoogleNews और Discover से भी हटाया गया है.

गूगल की प्रतिक्रिया

गूगल के Threat Analysis Group (TAG) द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जो वैश्विक स्तर पर प्रचार अभियानों और गलत सूचना के खिलाफ काम करता है. कंपनी ने कहा कि यह कार्रवाई नियमित और अपेक्षित प्रक्रिया का हिस्सा है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel