23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL से पहले 357 ऑनलाइन गेमिंग साइट्स पर चली चाबुक, 2400 बैंक और UPI अकाउंट सील

IPL 2025 से पहले इस तरह की कार्रवाई से सरकार अवैध ऑनलाइन गेमिंग को रोकने और देश में वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है. आम जनता को भी गैरकानूनी गेमिंग प्लैटफॉर्म्स से बचने और सुरक्षित तरीके से गेमिंग का आनंद लेने की सलाह दी गई है.

IPL 2025 की शुरुआत से पहले वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. अब तक 357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है, और 2400 बैंक खातों को जब्त किया गया है. इन कंपनियों पर जीएसटी चोरी और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है.

700 से ज्यादा विदेशी गेमिंग कंपनियां जांच के घेरे में

लगभग 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियों की गतिविधियों की जांच चल रही है, क्योंकि उन्होंने भारत में पंजीकरण नहीं कराया और जीएसटी करों की चोरी कर रही हैं. इन कंपनियों ने फर्जी बैंक खातों और जाली दस्तावेजों के जरिये लाखों रुपये का लेन-देन किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ओपनिंग मैच: KKR Vs RCB – जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

डीजीजीआई की कार्रवाई में 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक

अवैध गेमिंग प्लैटफॉर्म्स पर शिकंजा कसते हुए, डीजीजीआई ने 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगा दी है. इसके अलावा, जिन बैंक खातों को जब्त किया गया है, वे सभी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए थे.

बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों को भी चेतावनी

वित्त मंत्रालय ने जनता को विदेशी गेमिंग प्लैटफॉर्म्स से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही, बॉलीवुड सितारों, क्रिकेट खिलाड़ियों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी आगाह किया गया है कि वे इन अवैध प्लैटफॉर्म्स का प्रचार न करें, क्योंकि इससे कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

हाईलाइट्स-

IPL 2025 की शुरुआत से पहले भारत सरकार का बड़ा एक्शन

357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स को किया गया ब्लॉक

700 से ज्यादा विदेशी गेमिंग कंपनियां जांच के दायरे में

2,400 बैंक खातों को किया गया सील

126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक

बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों को सतर्क रहने की सलाह

यह भी पढ़ें: Punjab State Holi Bumper Lottery Result Today 2025: किसका लगेगा 2.5 करोड़ का जैकपॉट? आज होगा पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी रिजल्ट का ऐलान, जानें पूरी डीटेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel