27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Splendor Theft Guard: स्प्लेंडर को चोरों से बचाने की तकनीक देख आप भी बोलेंगे- 21 तोपों की सलामी डिजर्व करता है बनानेवाला

Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad: एक शख्स ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक को चोरी से बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ अपनाया कि इंटरनेट पर वायरल हो गया. सेफ्टी लॉक और ताले की देसी तकनीक देखकर लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ. आप भी देखिए वीडियो

Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Viral Video: भारत में जुगाड़ की बात हो और लोग उसके दीवाने न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को चोरों से बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर चोर खुद अपना सिर पकड़ने लगेगा.

वीडियो में क्या खास है? (Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Video)

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पहले Twitter) पर @choudharyvish02 के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और जुगाड़ के इस कमाल की जमकर तारीफ हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक में एक्स्ट्रा सेफ्टी लॉक लगाया गया है. उसके ऊपर लगाया गया है ताला, ताकि कोई इसे आसानी से खोल न सके. इससे चोर चाहकर भी बाइक को ले नहीं जा पाएगा.

Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad / X (Twitter)

इस शानदार जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हैं कि इतनी सोच कहां से आई. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तकनीक को ‘खतरनाक लेवल का जुगाड़’ बता रहे हैं.

”चोर तो देखेगा भी नहीं बाइक की तरफ” (Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Viral Video)

बाइक को चोरी से बचाने के लिए बनाये गए इस देसी जुगाड़ के वीडियो पर लोग एक से एक कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा- इस लेवल का खतरनाक जुगाड़ कौन करता है भाई! वही, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- मजा आ गया भाई, कुछ भी कहो! एक अन्य यूजर का कमेंट रहा- चोर तो देखेगा भी नहीं बाइक की तरफ!

क्यों खास है यह वीडियो? (Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Watch Video)

यह खबर खास इसलिए है क्योंकि यह भारतीयों की रचनात्मकता और सुरक्षा के प्रति सजगता की मिसाल दिखाती है. देसी तकनीक से मिली बड़ी सीख: थोड़ा सोचिए, बाइक बचाइए. यह वीडियो बताता है कि जुगाड़ भी टेक्नोलॉजी से कम नहीं होता.

हीरो स्प्लेंडर को जानिए (About Hero Splendor, Price & Specifications)

हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली, एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो भारतीय बाजार में अपनी विश्वसनीय परफॉर्मेंस, बेहतरीन माइलेज (64–70 किमी/लीटर) और कम मेंटेनेंस लागत के लिए जानी जाती है.97.2cc इंजन वाली स्प्लेंडर प्लस और इसकी Xtec वेरिएंट्स में i3S टेक्नोलॉजी, ट्यूबलेस टायर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Xtec में) और ड्रम ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसकी कीमत लगभग ₹79,000 से ₹88,000 के बीच है और यह शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में डेली ट्रांसपोर्ट के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बनी हुई है. 5 साल की वारंटी और हीरो की प्रतिष्ठित विरासत के साथ.

Watch Video: रूसी बच्चियों ने किया ‘चंदा चमके’ पर धमाकेदार डांस, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुआ पूरा इंटरनेट

VIRAL: इंटरनेट पर मिस पूजा का ये वाला वीडियो देखा क्या? कसम से माथा पीट लेंगे

Viral Video: नन्हे हाथी की हुई कुर्सी से जंग! नहीं बैठ पाया तो कर दिया बच्चों की तरह तमाशा, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

ChatGPT ने चंद सवाल पूछ बताया बंदे ने क्या पकड़ा है हाथ में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel