Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Viral Video: भारत में जुगाड़ की बात हो और लोग उसके दीवाने न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को चोरों से बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर चोर खुद अपना सिर पकड़ने लगेगा.
वीडियो में क्या खास है? (Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Video)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पहले Twitter) पर @choudharyvish02 के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और जुगाड़ के इस कमाल की जमकर तारीफ हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक में एक्स्ट्रा सेफ्टी लॉक लगाया गया है. उसके ऊपर लगाया गया है ताला, ताकि कोई इसे आसानी से खोल न सके. इससे चोर चाहकर भी बाइक को ले नहीं जा पाएगा.
इस शानदार जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हैं कि इतनी सोच कहां से आई. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तकनीक को ‘खतरनाक लेवल का जुगाड़’ बता रहे हैं.
”चोर तो देखेगा भी नहीं बाइक की तरफ” (Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Viral Video)
बाइक को चोरी से बचाने के लिए बनाये गए इस देसी जुगाड़ के वीडियो पर लोग एक से एक कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा- इस लेवल का खतरनाक जुगाड़ कौन करता है भाई! वही, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- मजा आ गया भाई, कुछ भी कहो! एक अन्य यूजर का कमेंट रहा- चोर तो देखेगा भी नहीं बाइक की तरफ!
क्यों खास है यह वीडियो? (Hero Splendor Theft Guard Desi Jugad Watch Video)
यह खबर खास इसलिए है क्योंकि यह भारतीयों की रचनात्मकता और सुरक्षा के प्रति सजगता की मिसाल दिखाती है. देसी तकनीक से मिली बड़ी सीख: थोड़ा सोचिए, बाइक बचाइए. यह वीडियो बताता है कि जुगाड़ भी टेक्नोलॉजी से कम नहीं होता.
हीरो स्प्लेंडर को जानिए (About Hero Splendor, Price & Specifications)
हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली, एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो भारतीय बाजार में अपनी विश्वसनीय परफॉर्मेंस, बेहतरीन माइलेज (64–70 किमी/लीटर) और कम मेंटेनेंस लागत के लिए जानी जाती है.97.2cc इंजन वाली स्प्लेंडर प्लस और इसकी Xtec वेरिएंट्स में i3S टेक्नोलॉजी, ट्यूबलेस टायर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Xtec में) और ड्रम ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसकी कीमत लगभग ₹79,000 से ₹88,000 के बीच है और यह शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में डेली ट्रांसपोर्ट के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बनी हुई है. 5 साल की वारंटी और हीरो की प्रतिष्ठित विरासत के साथ.
VIRAL: इंटरनेट पर मिस पूजा का ये वाला वीडियो देखा क्या? कसम से माथा पीट लेंगे
ChatGPT ने चंद सवाल पूछ बताया बंदे ने क्या पकड़ा है हाथ में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो