24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Waterproof Gadgets: अपने गैजेट्स को बचाएं होली के रंगों से, कर लें वॉटरप्रूफ तैयारी

Holi Waterproof Gadgets: होली की मस्ती में टेक गैजेट्स की सुरक्षा अब मुश्किल नहीं है. सही वॉटरप्रूफ डिवाइसेज के साथ आप बिना किसी चिंता के रंगों के इस त्योहार का आनंद ले सकते हैं.

Holi Waterproof Gadgets: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और पानी की बौछार के बिना अधूरा है. हालांकि, इस दौरान आपके कीमती टेक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि अब मार्केट में कई ऐसे वॉटरप्रूफ गैजेट्स उपलब्ध हैं, जो आपके डिवाइसेज को पानी से सुरक्षित रखते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे शानदार वॉटरप्रूफ गैजेट्स के बारे में, जो होली की मस्ती में भी आपके टेक डिवाइसेज को सुरक्षित रखेंगे.

1. वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन केस

यदि आपका स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ नहीं है, तो एक मजबूत और विश्वसनीय वॉटरप्रूफ केस एक बेहतरीन विकल्प है. ये केस आपके फोन को पानी, रंग और धूल से पूरी तरह बचाते हैं. बाजार में कई IP68 रेटेड वॉटरप्रूफ केस उपलब्ध हैं, जो फोन को पानी में डूबने से भी सुरक्षित रखते हैं.

2. वॉटरप्रूफ ईयरबड्स

म्यूजिक प्रेमियों के लिए होली के दौरान वॉटरप्रूफ ईयरबड्स एक जरूरी गैजेट है. IPX7 और IPX8 रेटिंग वाले ईयरबड्स पानी और पसीने से सुरक्षित रहते हैं. ये न केवल बारिश और पानी की बौछार में काम करते हैं, बल्कि धूल और गंदगी से भी बचाते हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3. वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच

होली में अगर आप अपनी हेल्थ को ट्रैक करना नहीं छोड़ना चाहते, तो वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प है. IP68 और 5ATM रेटिंग वाली स्मार्टवॉच पानी में डूबने और तेज बौछारों से सुरक्षित रहती हैं.

4. वॉटरप्रूफ पावर बैंक

होली के दौरान अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाए, तो एक वॉटरप्रूफ पावर बैंक काम आ सकता है. IP67 रेटिंग वाले पावर बैंक पानी से सुरक्षित रहते हैं और बाहर इस्तेमाल के लिए परफेक्ट होते हैं.

5. वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर

होली पार्टी में म्यूजिक का मजा दोगुना करने के लिए वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर एक शानदार विकल्प है. IPX7 रेटिंग वाले स्पीकर पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होते और शानदार साउंड क्वाॅलिटी प्रदान करते हैं.

होली की मस्ती में टेक गैजेट्स की सुरक्षा अब मुश्किल नहीं है. सही वॉटरप्रूफ डिवाइसेज के साथ आप बिना किसी चिंता के रंगों के इस त्योहार का आनंद ले सकते हैं. होली में अपने गैजेट्स को सुरक्षित रखने के लिए उपरोक्त वॉटरप्रूफ विकल्पों को अपनाएं और बेफिक्र होकर जश्न मनाएं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : iPhone vs Android: प्रॉडक्ट और सर्विसेज के रेट्स में इतना अंतर क्यों?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel