27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ Honor ने लॉन्च किया नया फोन, कीमत मात्र इतनी

Honor X9c 5G: हॉनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9c 5G लॉन्च कर दिया है. फोन में 6600mAh की दमदार बैटरी और 8GB रैम दी गई है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है. इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.

Honor X9c: हॉनर ने एक साल के लंबे अंतराल के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Honor X9c मॉडल पेश किया है. यह मॉडल पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए X9b का अपग्रेडेड वर्जन है. यह नया स्मार्टफोन 6,600mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है और इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस को SGS ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है और यह IP65M रेटिंग के साथ धूल व 360 डिग्री वॉटर रेसिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है. आइए फोन के फीचर्स कीमत को विस्तार से जानते हैं.

Honor X9c 5G की फीचर्स 

  • यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz के स्मूद रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. TÜV Rheinland से इसे फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है.
  • फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह डिवाइस Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 पर चलता है. 
  • AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Motion Sensing, AI Erase, AI Deepfake Detection, AI Magic Portal 2.0 और AI Magic Capsule जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं.
  • कैमरा सेक्शन की बात करें तो डिवाइस में 108MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का वाइड-एंगल लेंस मौजूद है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
  • पावर के लिए इसमें 6,600mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Honor X9c 5G की कीमत 

भारत में Honor X9c 5G की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन दो आकर्षक रंगों जेड सायन और टाइटेनियम ब्लैक में पेश किया गया है. यह डिवाइस 12 जुलाई से अमेजन पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा. इसके अलावा, एसबीआई या आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 750 रुपये की तत्काल छूट का लाभ भी मिलेगा.

पुराने कपड़े लाओ और ब्रांडेड कपड़े ले जाओ! मुकेश अंबानी लेकर आए नया ऑफर, जानिए कैसे उठाए फायदा

सिर्फ ₹2000 में मिल रहा Motorola Edge 60 Fusion, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel