24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk की Tesla भारत में जल्द लेगी एंट्री, Anand Mahindra ने बताया- कैसे करेंगे कंपीट

Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा ने टेस्ला से प्रतिस्पर्धा पर दिया जवाब, बोले- हम प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं.

Anand Mahindra on Competition with Tesla: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 18 फरवरी को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये टेस्ला के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर अपने विचार साझा किये. उन्होंने कहा कि 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही लोग उनसे यही सवाल पूछते आ रहे हैं कि वे अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करेंगे और प्रासंगिक बने रहेंगे.

‘1991 से पूछा जा रहा यह सवाल’

आनंद महिंद्रा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, 1991 में जब भारतीय बाजार खुला, तब से लोग पूछते आ रहे हैं कि हम टाटा, मारुति और अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कैसे मुकाबला करेंगे. लेकिन हम आज भी मजबूती से खड़े हैं.

टेस्ला से कैसे मुकाबला करेगी महिंद्रा?

एक सोशल मीडिया यूजर गिरीश अरोड़ा ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि अगर एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला को भारत में लाते हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा इस प्रतिस्पर्धा का सामना कैसे करेगी? इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा, हम पागलों की तरह मेहनत कर रहे हैं ताकि एक सदी बाद भी प्रासंगिक बने रहें. आपके समर्थन के साथ, हम यह कर पाएंगे.

महिंद्रा के आत्मविश्वास की सराहना

आनंद महिंद्रा के इस बयान पर नेटिजेंस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और महिंद्रा के आत्मविश्वास की सराहना की. लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि किसी भी ब्रांड को बाजार में बने रहने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं के समर्थन की जरूरत होती है.

DeepSearch के दम पर OpenAI और DeepSeek को टक्कर देने आया Grok 3, Elon Musk का AI सोचेगा स्मार्ट

Sam Altman vs Elon Musk: मस्क के ऑफर पर ऑल्टमैन ने कसा तंज, उन्हें बताया ‘असुरक्षित और दुखी’ व्यक्ति

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel