WhatsApp Tips: व्हॉट्सऐप पर डिजिटल सुरक्षा की जागरूकता बढ़ रही है. व्हॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसके जरिए अनचाहे मैसेज या परेशान करने वाले यूजर्स से भी सामना हो सकता है. ऐसे में WhatsApp ने “Block” और “Report” जैसे फीचर्स को और बेहतर बना दिया है, जिससे यूजर्स अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.
WhatsApp पर कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कैसे करें?
WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएं जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं
स्क्रीन के ऊपर नाम पर टैप करें
नीचे स्क्रॉल करें और “Block Contact” विकल्प चुनें
कन्फर्मेशन के बाद वह यूजर अब आपको कोई मैसेज, कॉल या स्टेटस अपडेट नहीं भेज पाएगा.
WhatsApp अब नहीं रहेगा फ्री? Status में आएंगे Ads, चैनल होंगे पेड, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Ban: जहां हुआ जन्म, वहीं बैन हुआ व्हॉट्सऐप; ये सेफ्टी का मामला है
किसी यूजर को रिपोर्ट कैसे करें?
चैट विंडो में जाएं और नाम पर टैप करें
नीचे जाएं और “Report Contact” विकल्प चुनें
आप चाहे तो रिपोर्ट करने के साथ उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं
WhatsApp आपकी रिपोर्ट को रिव्यू करेगा और जरूरत पड़ने पर एक्शन लिया जा सकता है.
यूजर्स की प्राइवेसी को मिल रही ताकत
WhatsApp ने हाल ही में कुछ और एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स लॉन्च किये हैं, जिससे यूजर्स को अपने डिजिटल अनुभव पर और ज्यादा कंट्रोल मिलता है.”Block and Report” जैसे फीचर्स आपके डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और सोशल प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाते हैं.
सेफ्टी और कंट्रोल
WhatsApp का “Block और Report” फीचर यूजर्स के लिए एक जरूरी टूल है, जो ऑनलाइन सुरक्षा और नियंत्रण प्रदान करता है. अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है, तो अब आप आसानी से उसे रिपोर्ट करके राहत पा सकते हैं.
WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका
कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता