24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CIBIL Score देखना हुआ और भी आसान, Paytm, Google Pay और PhonePe से एक क्लिक में हो जाएगा काम

CIBIL Score: अब आप अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं. चेक करने के लिए आपको अलग से कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके मोबाइल में पहले से मौजूद Paytm, Google Pay और PhonePe जैसे ऐप्स के जरिए ही आप एक क्लिक में अपना सिबिल स्कोर आसानी से देख सकते हैं.

CIBIL Score: अगर आप लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्कोर चेक कर लेने की जरूरत है. आजकल कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो कुछ ही सेकंड में आपका सिबिल स्कोर दिखा सकते हैं. टेंशन मत लीजिए आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए 10-12 ऐप्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर लोगों के फोन में पहले से मौजूद कुछ लोकप्रिय ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm हैं जिसके जरिए भी सिबिल स्कोर चेक की जा सकती है.

इन ऐप्स से आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं. कैसे आप इन पॉपुलर ऐप्स के जरिए अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं उससे पहले यह जान लेते हैं आखिर सिबिल स्कोर होता क्या है?

CIBIL Score होता क्या है?

सिबिल स्कोर दरअसल आपकी क्रेडिट प्रोफाइल की एक रिपोर्ट होती है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर होता है. इस स्कोर के जरिए यह आकलन किया जाता है कि आपने लोन या क्रेडिट कार्ड की किस्तें समय पर चुकाई हैं या नहीं और ब्याज भुगतान समय पर किया गया है या नहीं. 

CIBIL Score कैसे तैयार होता है?

यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा आपकी पेमेंट हिस्ट्री का होता है जो लगभग 30% होता है. इसके बाद 25% वेटेज क्रेडिट एक्सपोजर को दिया जाता है जिससे यह तय होता है कि आपने कितना लोन लिया है. अगले 25% में यह देखा जाता है कि आपने किस प्रकार का क्रेडिट लिया और कितने समय के लिए लिया. बाकि बचे 20% और भी कई चीजों पर निर्भर होता है.

आपको बता दें कि सिबिल स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होता है और इसे खराब, ठीक, अच्छा और एक्सीलेंट कैटेगरी में आंका जाता है. जितना बेहतर आपका सिबिल स्कोर होगा, आपकी क्रेडिट रेटिंग उतनी ही मजबूत मानी जाएगी. बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान लोन देते समय इसके आधार पर ही आपको लोन देंगे.

Paytm पर ऐसे देखें अपना CIBIL Score

  • सबसे पहले Paytm ऐप खोलें
  • होमपेज पर मौजूद ‘Free Tools’ सेक्शन में जाएं और ‘Check your latest credit score’ ऑप्शन पर टैप करें.
  • अपना नाम दर्ज करें और फिर आसानी से अपना स्कोर देख सकते हैं.

Google Pay से CIBIL Score जानने का तरीका

  • अपने मोबाइल में Google Pay ऐप ओपन करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करें.
  • वहां आपको ‘Check your CIBIL score for free’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद ‘Check Score’ पर टैप करें और अपना स्कोर देख लें.

PhonePe पर ऐसे चेक करें क्रेडिट स्कोर

  • सबसे पहले PhonePe ऐप खोलें.
  • होमपेज पर मौजूद ‘Loans’ सेक्शन पर जाएं, जो ‘Recharge & Bills’ के नीचे दिखाई देगा.
  • यहां ‘Check Credit Score’ पर क्लिक करें. आवश्यक जानकारी की अनुमति देने के बाद आपका CIBIL स्कोर सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: PhonePe SBI Card: अब हर खर्च पर मिलेगा बड़ा रिवॉर्ड, फोनपे लेकर आया नया कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: सस्ते फोन के लालच में कहीं चोरी हुआ फोन तो नहीं खरीद लाए? बस एक SMS भेज ऐसे करें चेक

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel