Second Hand Phone: लोग अक्सर महंगे स्मार्टफोन्स की चाह रखते हैं लेकिन कम बजट की वजह से खरीद नहीं पाते. यही कारण की वजह से वह सेकंड हैंड मोबाइल का रुख करते हैं. भारत देश में सेकंड हैंड फोन जितना बेचना आसान है उससे ज्यादा आसान खरीदना है. यही वजह है कि कुछ सालों में सेकंड हैंड मोबाइल फोनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग कम कीमत में प्रीमियम ब्रांड्स के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिस वजह से पुराने या रिफर्बिश्ड फोनों की लोकप्रियता बढ़ी है.
ये डिवाइस देखने में लगभग नए जैसे लगते हैं और काफी सस्ते दामों पर भी मिल जाते हैं. इन मोबाइल फोनों की असलियत और सुरक्षा को लेकर अक्सर संदेह बना रहता है. कई बार ऐसा भी होता है कि यूजर्स अनजाने में चोरी हुआ फोन खरीद लेते हैं. ऐसी स्थिति में न सिर्फ आर्थिक नुकसान हो सकता है बल्कि आप कानूनी मसलों में भी पड़ सकते हैं.
रीफर्बिश्ड फोन कहां मिलते हैं?
रीफर्बिश्ड फोन आपको Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिल जाते हैं. लेकिन आपको बता दें वहां मिलने वाले डिवाइसेज आमतौर पर जांचे-परखे होते हैं. इनमें अधिकतर डेमो मॉडल या कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए गए टेस्टिंग यूनिट्स शामिल होते हैं जिन्हें रिपेयर या सर्विस के बाद दोबारा बेचा जाता है. वहीं, अगर आप लोकल मार्केट या किसी ऑफलाइन स्टोर से सेकंड हैंड फोन ले रहे हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. कई बार ऐसे दुकानदार अनजाने में चोरी के मोबाइल भी बेच देते हैं जिससे आगे चलकर परेशानी हो सकती है.
कैसे चेक करें मोबाइल चोरी का है या नहीं?
- सबसे पहले मोबाइल का IMEI नंबर पता करें.
- यदि मोबाइल का बॉक्स हो तो उस पर IMEI नंबर लिखा होगा.
- अगर मोबाइल का बॉक्स नहीं है तो फोन के डायलर में *#06# टाइप करें.
- स्क्रीन पर 15 अंकों का IMEI नंबर दिखाई देगा.
- इस नंबर को कहीं नोट कर लें.
- अब अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें और नया मैसेज बनाएं.
- मैसेज में लिखें: KYM <space> IMEI नंबर
- इसे 14422 नंबर पर भेज दें.
कुछ ही पलों में आपको एक SMS के माध्यम से जवाब मिलेगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि फोन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं. अगर जवाब में “blacklisted” लिखा हो, तो इसका मतलब है कि यह फोन चोरी या गुमशुदा घोषित किया गया है. ऐसे फोन को खरीदने से बचें.
Instagram पर कितने फॉलोअर्स हो जाने बाद शुरू होगी कमाई? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल