24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्ते फोन के लालच में कहीं चोरी हुआ फोन तो नहीं खरीद लाए? बस एक SMS भेज ऐसे करें चेक

Second Hand Phone: अगर आप भी किसी आदमी से पुराना या सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो उसे अच्छी तरह चेक करना जरूरी है. इससे यह पता चल सकता है कि वह फोन कहीं से चोरी किया गया तो नहीं है. अगर आप अनजाने में चोरी का मोबाइल खरीद लेते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं तो आप कानूनी मसलों में पड़ सकते हैं.

Second Hand Phone: लोग अक्सर महंगे स्मार्टफोन्स की चाह रखते हैं लेकिन कम बजट की वजह से खरीद नहीं पाते. यही कारण की वजह से वह सेकंड हैंड मोबाइल का रुख करते हैं. भारत देश में सेकंड हैंड फोन जितना बेचना आसान है उससे ज्यादा आसान खरीदना है. यही वजह है कि कुछ सालों में सेकंड हैंड मोबाइल फोनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग कम कीमत में प्रीमियम ब्रांड्स के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिस वजह से पुराने या रिफर्बिश्ड फोनों की लोकप्रियता बढ़ी है.

ये डिवाइस देखने में लगभग नए जैसे लगते हैं और काफी सस्ते दामों पर भी मिल जाते हैं. इन मोबाइल फोनों की असलियत और सुरक्षा को लेकर अक्सर संदेह बना रहता है. कई बार ऐसा भी होता है कि यूजर्स अनजाने में चोरी हुआ फोन खरीद लेते हैं. ऐसी स्थिति में न सिर्फ आर्थिक नुकसान हो सकता है बल्कि आप कानूनी मसलों में भी पड़ सकते हैं. 

रीफर्बिश्ड फोन कहां मिलते हैं?

रीफर्बिश्ड फोन आपको Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिल जाते हैं. लेकिन आपको बता दें वहां मिलने वाले डिवाइसेज आमतौर पर जांचे-परखे होते हैं. इनमें अधिकतर डेमो मॉडल या कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए गए टेस्टिंग यूनिट्स शामिल होते हैं जिन्हें रिपेयर या सर्विस के बाद दोबारा बेचा जाता है. वहीं, अगर आप लोकल मार्केट या किसी ऑफलाइन स्टोर से सेकंड हैंड फोन ले रहे हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. कई बार ऐसे दुकानदार अनजाने में चोरी के मोबाइल भी बेच देते हैं जिससे आगे चलकर परेशानी हो सकती है.

कैसे चेक करें मोबाइल चोरी का है या नहीं?

  • सबसे पहले मोबाइल का IMEI नंबर पता करें.
  • यदि मोबाइल का बॉक्स हो तो उस पर IMEI नंबर लिखा होगा.
  • अगर मोबाइल का बॉक्स नहीं है तो फोन के डायलर में *#06# टाइप करें.
  • स्क्रीन पर 15 अंकों का IMEI नंबर दिखाई देगा.
  • इस नंबर को कहीं नोट कर लें.
  • अब अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें और नया मैसेज बनाएं.
  • मैसेज में लिखें: KYM <space> IMEI नंबर
  • इसे 14422 नंबर पर भेज दें.

कुछ ही पलों में आपको एक SMS के माध्यम से जवाब मिलेगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि फोन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं. अगर जवाब में “blacklisted” लिखा हो, तो इसका मतलब है कि यह फोन चोरी या गुमशुदा घोषित किया गया है. ऐसे फोन को खरीदने से बचें.

Instagram पर कितने फॉलोअर्स हो जाने बाद शुरू होगी कमाई? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel